टोक्यो ओलंपिक में शूटिंग में भारत को एक भी मेडल नहीं मिला। इसी के साथ उनका सफर खत्म हो गया। सोमवार को आखिरी भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्या और संजीव राजपूत भी बाहर हो गए।


टोक्यो (पीटीआई)। भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत सोमवार को यहां टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। तोमर क्वालीफिकेशन में 21वें स्थान पर रहे जबकि राजपूत को असाका शूटिंग रेंज में 32वें स्थान पर रखा गया। इसी के साथ भारत की शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

लगातार दूसरी बार बिना पदक के लौटी टीम
भारतीय निशानेबाजी टीम ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक के बिना लौटी है। केवल शीर्ष 8 एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाए थे। सोमवार को आखिरी स्पर्धा था जिसमें तोमर ने घुटने टेकने, प्रोन और खड़े होने के चरणों में क्वालिफिकेशन में 63 इनर 10 के साथ कुल 1167 का स्कोर किया, जबकि राजपूत ने अपने तीसरे ओलंपिक में 55 इनर 10 के साथ 1157 का स्कोर किया। इसके साथ ही भारतीय निशानेबाज लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने में नाकाम रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari