टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मेंस हाॅकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने टीम इंडिया को 5-2 से मात दी। इस हार के बाद भारत का गोल्ड जीतने का सपना भले टूट गया हो मगर भारत के पास एक मेडल जीतने का मौका है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मेंस हाॅकी टीम ने 41 साल बाद सेमीफाइनल में पहूंचकर इतिहास रच दिया था। हर किसी को टीम इंडिया से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद लग गई। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था मगर सेमीफाइनल में उनका सामना वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से हुआ जिसने भारत के हाथ से जीत छीन ली। भारत फाइनल की रेस से तो बाहर हो गया। इसी के साथ उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी टूट गया। इसके बावजूद टीम इंडिया के पास ब्रांज पदक अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है।

भारतीय टीम खेलेगी ब्रांज मेडल मैच
भारत की हाॅकी टीम मेंस ब्रांज मेडल मैच के लिए जाएगी। वहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया या जर्मनी में किसी एक टीम से होगा। दरअसल मंगलवार शाम को ऑस्ट्रेलिया बनाम जर्मनी के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। जो टीम मैच जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी और उनकी भिड़ंत फाइनल में बेल्जियम से होगी। मगर हारने वाली टीम भारत के खिलाफ ब्रांज मेडल खेलेगी।

कब खेला जाएगा ये मैच
टोक्यो ओलंपिक में मेंस हाॅकी का फाइनल और ब्रांज मेडल मैच 5 अगस्त को खेला जाएगा। पहला मुकाबला ब्रांज मेडल का होगा जिसमें भारत की नजर कांस्य पदक पर होगी। टीम इंडिया अगर यह मेडल भी जीत जाती है तो उनकी यह बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बनाम जर्मनी सेमीफाइनल में अगर ऑस्ट्रेलिया हारकर ब्रांज मेडल खेलने आता है तो भारत को चौकन्ना रहना होगा क्योंकि ग्रुप मैचों में कंगारुओं ने भारत को 1-7 से मात दी थी।

कितने बजे खेला जाएगा ब्रांज मेडल मैच
भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक के ब्रांज मेडल मैच में आ चुकी है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे खेला जाएगा। जिसके बाद इसी दिन शाम को हाॅकी का फाइनल मैच होगा।

कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव
भारत में ओलंपिक 2021 का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। ब्रांज मेडल मैच सोनी टेन 1, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी टेन 4 या सोनी सिक्स पर दिखाया जा सकता है। ऑनलाइन दर्शक सोनी लिव ऐप पर लाइव देख सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari