टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवार रवि दहिया ने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटा लिया। दहिया ने कजाखिस्तान के पहलवान को चित कर मैच अपने नाम किया।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए बुधवार का दिन अभी तक शानदार गुजरा है। सुबह जहां बाॅक्सर लवलीना ने ब्रांज मेडल पक्का किया। वहीं अब पहलवान रवि दहिया ने सेमीफइानल में जबरदस्त जीत दर्ज की। दहिया ने इस मुकाबले में कजाखिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को चित कर मैच जीत लिया। दहिया ने इसी के साथ फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में पहुंचते ही दहिया को एक मेडल मिलना तय है हालांकि आखिरी मुकाबले में जीत उन्हें गोल्ड मेडल दिला देगी।2012 के बाद फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी


दहिया अब गुरुवार को फाइनल में उतरेंगे और 2012 में सुशील के बाद वह फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं। पहले पीरियड में रवि दहिया 2-1 की बढ़त लेने में सफल रहे और दूसरे पीरियड में पूरी तरह से सनेव पर दबाव था। दूसरे पीरियड में सानेव ने जोरदार वापसी की और उन्होंने दहिया की बढ़त को जल्दी से खत्म कर दिया। शुरुआत में, दूसरे पीरियड में पूरा दबाव भारतीय पहलवान पर डाल दिया गया। अंत में दहिया ने वापसी की और इसके परिणामस्वरूप, भारत को कम से कम रजत पदक जरूर मिल जाएगा।

ऐसे मारी थी बाजी


इससे पहले बुधवार को रवि कुमार दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। चौथी वरीयता प्राप्त रवि ने मैट ए में बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव वांगेलोव को चपलता से 14-4 से हराया।दीपक पुनिया हारेभारत के पहलवान दीपक पुनिया को बुधवार को यहां मकुहारी मेस्से हॉल ए में संयुक्त राज्य अमेरिका के डेविड टेलर के खिलाफ पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में 10-0 से हार का सामना करना पड़ा। टेलर ने पुनिया को हराया और अब गुरुवार को रजत या स्वर्ण के लिए चुनाव लड़ेंगे। पुनिया अमेरिकी पहलवान के सामने कहीं नहीं टिके। हालांकि इस हार के बाद वह ब्रांज मेडल के लिए उतरेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari