टोक्यो ओलंपिक में महिला बाॅक्सर पूजा रानी से काफी उम्मीद थी। पूजा रानी ने शानदार खेल दिखाकर क्वाॅर्टर फाइनल में इंट्री मारी थी लेकिन यहां वह चीन की बाॅक्सर से हारकर बाहर हो गईं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पूजा रानी महिलाओं के 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान से 0-5 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं। भारतीय मुक्केबाज ने हालांकि सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन प्वाॅइंट हासिल करने में नाकाम रही क्योंकि रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने के लिए कुछ स्मार्ट मुक्केबाजी खेली। हालांकि, राउंड 2 और 3 ली कियान के थे जिन्होंने पूजा रानी पर कुछ शानदार स्कोरिंग पंचों के साथ सर्वसम्मत निर्णय पर जीत हासिल की। इसके साथ ही 69 किग्रा वर्ग में भारत की पदक की उम्मीदें धराशायी हो गईं।

पहली बार लिया था ओलंपिक में हिस्सा
30 वर्षीय पूजा रानी का टोक्यो में पहला ओलंपिक था। वह मैरी कॉम, विजेंदर सिंह और लवलीना बोरगोहेन के बाद खेलों में पदक जीतने वाली केवल चौथी भारतीय मुक्केबाज बनना चाह रही थी। मगर ऐसा हो न सका, उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया। इससे पहले एक और भारतीय महिला बाॅक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने इस हफ्ते की शुरुआत में महिला वेल्टरवेट क्वार्टर फाइनल में ताइवान की पूर्व विश्व चैंपियन चेन निएन-चिन को आराम से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari