टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा। आयोजन में किसी तरह की रुकावट न हो इसके लिए आईओसी सख्त नियम बना रहा है। नया नियम बाॅक्सिंग मैच से जुड़ा है जिसमें फाइनल मैच में कोरोना पाॅजिटिव आने वाले खिलाड़ी को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा जबकि विरोधी प्लेयर गोल्ड मेडल ले जाएगा।

लुसाने (एएनआई)। 23 जुलाई से शुरु हो रहे टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के खतरे को देखते हुए सख्त प्रोटोकाल बनाए जा रहे हैं। खेलों के इस महाकुंभ में दुनिया भर के एथलीट हिस्सा लेंगे। ऐसे में सबको सुरक्षित रखा जा सके इसके लिए वन टू वन मैचों के नए-नए नियम बनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक नियम बाॅक्सिंग मैच को लेकर जारी किया गया। यदि कोई प्रतिभागी आगामी टोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी स्पर्धा के फाइनल में कोरोना पाॅजिटिव निकलता है। तो मैच खेले बिना प्रतिद्वंद्वी को गोल्ड मेडल दे दिया जाएगा जबकि कोविड -19 प्रतिभागी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।

कोरोना निकला जो नहीं मिलेगा गोल्ड मेडल
टोक्यो ओलंपिक के स्पोर्ट-स्पेसिफिक रेगुलेशन (SSR) में इन नए नियम-कानूनों को स्पष्ट किया गया है। ये नियम संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और अंतर्राष्ट्रीय संघों (IFs) द्वारा बनाए गए हैं। नियमों के अनुसार, "मुक्केबाजी में, जो एथलीट प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता है, उसे अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा और यदि वे इवेंट शुरू नहीं कर सकते हैं तो उन्हें डीएनएस के रूप में चिह्नित किया जाएगा और प्रतियोगिता शुरू होने के बाद उन्हें वॉक-ओवर के रूप में माना जाएगा।' यदि कोई एथलीट COVID-19 के कारण फाइनल में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता है तो मुकाबला आगे नहीं बढ़ेगा और एथलीट जो अब प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता है उसे सिल्वर मेडल मिलेगा।

कुश्ती को लेकर यह है नियम
कुश्ती को लेकर बनाए गए नियम के अनुसार, "कुश्ती में, यदि कोई एथलीट कोविड -19 के कारण प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं है, तो एथलीट को अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा और उसे डीएनएस के रूप में चिह्नित किया जाएगा। प्रतिद्वंद्वी को अगले दौर में बाई मिलती है।' इसके अलावा यदि एथलीट फाइनल में पहुंच गया है और अब COVID-19 के कारण प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं है, तो संबंधित सेमीफाइनल में समाप्त होने वाला एथलीट रिक्त स्थान को भरेगा और फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेगा।'

नहीं किया जाएगा अयोग्य घोषित
शूटिंग इवेंट में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले किसी व्यक्ति के बारे में भी नियम स्पष्ट करते हैं। इसके मुताबिक, "शूटिंग में, यदि कोई एथलीट/टीम COVID-19 के कारण प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं है, तो उन्हें अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा और उन्हें DNS के रूप में चिह्नित किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रारूप या ग्रुपिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।" टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। इस मेगा इवेंट को पिछले साल आगे बढ़ना था, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari