टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में बस एक दिन का वक्त बचा है। ऐसे में वहां कोरोना के लगातार नए मामलों ने चिंता में डाल दिया है। ओलंपिक में एथलीटों और स्टाॅफ सहित कुल 87 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

टोक्यो (एएनआई)। टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने गुरुवार को 12 नए सकारात्मक कोविड​​​​-19 मामलों की पुष्टि की है। जिसमें ओलंपिक गांव में रहने वाले दो एथलीट शामिल हैं। क्योडो न्यूज के अनुसार, खेलों से जुड़े कुल 87 लोगों ने अब तक टोक्यो में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, क्योंकि 2020 के खेलों के लिए आगंतुकों का आना शुरू हो गया है।

पाॅजिटिव आते ही ओलंपिक से हटे एथलीट
कई एथलीटों ने पाॅजिटिव रिपोर्ट के बाद अपने प्रस्थान से पहले खेलों से हटना शुरू कर दिया है, जिसमें दुनिया के नंबर एक स्कीट शूटर एम्बर हिल भी शामिल हैं, जिन्होंने यूके में कोविड​​​​-19 टेस्ट किया था और उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। 23 साल की एम्बर महिला ओलंपिक स्कीट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली थी, जिसमें वह रियो 2016 में फाइनलिस्ट थीं। मगर अब वह खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा नहीं लेंगी। एम्बर के स्थान पर किसी भी प्रतिस्थापन एथलीट का चयन नहीं किया गया है, ब्रिटिश ओलंपिक एसोसिएशन ने पुष्टि की है।

बुधवार को सामने आया था पहला केस
चिली की ओलंपिक समिति ने बुधवार को पुष्टि की कि चिली के ताइक्वांडो एथलीट ने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद टोक्यो ओलंपिक से पहले ही नाम वापस ले लिया है। जापानी राजधानी में पहुंचने के बाद किसी एथलीट के खेलों से हटने का यह पहला ज्ञात मामला था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari