इराक की राजधानी बगदाद में एक मस्जिद के पास बुधवार की देर रात एक तेज धमाका हुआ जिसमे 16 की मौत और 35 लोग घायल हुए। धमाके का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सद्र शहर के एक हथियार डिपो में हुआ विस्फोट
बगदाद (एपी)।
इराक की राजधानी बगदाद में एक मस्जिद के पास बुधवार की देर रात एक तेज धमाका हुआ। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हए। बता दें कि वहां के अधिकारियों ने गरुवार को अज्ञात होने की शर्त पर हादसे में मरने और घायल होने वालों की जानकारी दी, क्योंकि वे संवाददाताओं से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे। एक सरकारी बयान में कहा गया कि बुधवार को विस्फोट सद्र शहर के एक हथियार डिपो में हुआ और हमले को लेकर जांच चल रही है।
भारी हथियारों का किया गया इस्तेमाल
फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में रॉकेट लॉन्चर, ग्रेनेड जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा मेडिकल सूत्रों का कहना है कि इस विस्फोट में घायल लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले बगदाद के शिया मस्जिद रसूल अल आजम में 2016 में हमला किया गया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई और 20 घायल हो गए थे।

पहले हमलावर ने खुद को उस वक्त उड़ा लिया
तब इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी। पहले हमलावर ने खुद को उस वक्त उड़ा लिया था जब लोग मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस निकल रहे थे, जबकि दूसरे ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच खुद को उड़ा लिया था।

अब फिरोजपुर को लश्कर की कथित धमकी, रेलवे स्टेशन व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी, लश्कर-ए-तैयबा ने दी धमकी

Posted By: Mukul Kumar