- इनर ¨रग रोड का मामला, सुरक्षाकर्मियों पर फाय¨रग का आरोप, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना

- एत्मादपुर थाने में एससी आयोग अध्यक्ष समेत अन्य के खिलाफ शिफ्ट इंचार्ज ने कराया मुकदमा

आगरा: इनर ¨रग रोड के टोल प्लाजा पर शनिवार तड़के एससी आयोग अध्यक्ष और इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने दबंगई दिखाई। विवाद के बाद सांसद व उनके साथियों ने टोलकर्मियों को पीटा। बचाव में आए अन्य टोलकर्मियों पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने फाय¨रग की। एससी आयोग के अध्यक्ष व अन्य के खिलाफ एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं देर शाम सांसद की ओर से भी एसएसपी को तहरीर दी गई है। सांसद रामशंकर कठेरिया शनिवार तड़के 3.45 बजे इनर ¨रग रोड के रहनकला स्थित टोल प्लाजा पहुंचे। उनके काफिले में पांच छोटी गाडि़यां और एक बस इटावा की ओर जा रही थीं। टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज अनुपम सिंह ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के आया सांसद का काफिला वीआइपी लेन से नहीं आया। शिफ्ट इंचार्ज निजाम के गाडि़यों को एक-एक कर निकालने के कहने पर विवाद हो गया। सांसद के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी निजाम को पीटते हुए गाड़ी में बैठाकर टोल प्लाजा से दूर ले गए। वहां सांसद और सुरक्षाकर्मियों ने निजाम को पीटा। बचाने पहुंचे अनुपम और साथी राजेश गायके को भी पीटा। सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर फाय¨रग भी की। अनुपम का आरोप है कि सांसद ने उन्हें डंडे से पीटा। वे सुरक्षाकर्मियों से उनके पेट में गोली मारने की कह रहे थे। पुलिस पहुंचने से पहले ही सांसद काफिले के साथ चले गए। पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। शिफ्ट इंचार्ज अनुपम सिंह ने थाना एत्मादपुर में तहरीर दी। इस पर सांसद रामशंकर कठेरिया, व अन्य के खिलाफ बलवा, मारपीट, फाय¨रग व आ‌र्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive