-35वीं ऑल इंडिया इंदिरा मैराथन के लिए प्रयागराज की धरती पर जुटे देशभर के धावक

PRAYAGRAJ: स्टेज सेट है। ट्रैक पर मार्किंग हो चुकी है। देशभर के एथलीट्स पहुंच चुके हैं। सभी का लक्ष्य है इंदिरा मैराथन फतह करना है। 35वीं ऑल इंडिया इंदिरा मैराथन के लिए आठ हजार से ज्यादा एथलीट पहुंचे हैं। मंगलवार सुबह 6:30 बजे आनंद भवन से डीएम भानुचंद्र गोस्वामी 42.195 किलोमीटर की मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी के चीफ गेस्ट खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी उत्तर प्रदेश सरकार विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।

रात नौ बजे तक हुआ रजिस्ट्रेशन

इंदिरा मैराथन और क्रॉस कंट्री में मंगलवार को एक साथ आठ हजार से अधिक एथलीट्स के शामिल होने की उम्मीद है। सोमवार शाम छह बजे तक 6414 एथलीट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रात नौ बजे तक रजिस्ट्रेशन का सिलसिला जारी थी। मैराथन के लिए पुरुष वर्ग में 244 और महिला वर्ग में 50 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग के बालक को आठ किलोमीटर दौड़ के लिए 4504 और बालिकाओं की 1532 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं वरिष्ठ खिलाड़ी पुरुष वर्ग 45 वर्ष से ऊपर में 55 और महिला वरिष्ठ वर्ग में 29 रजिस्ट्रेशन हुए थे।

यह खिलाड़ी होंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

पुरष वर्ग

ब्रह्मप्रकाश, आर्मी पुणे, 2018 में चौथी पोजीशन

हेतराम, आर्मी हिमाचल प्रदेश, 2017, में दसवीं पोजशीन दसवां स्थान प्राप्त किया था।

जगदीश बहादुर पटेल, मछली शहर जौनपुर, 2016 में चौथी पोजीशन

पाटले गाजीलाल बेदीराम, महाराष्ट्र 2017, में आठवीं पोजीशन

राहुल कुमार पाल, अमेठी 2017, में चौथी पोजीशन

अभिमन्यु कुमार, आर्मी चित्रकुट, 2018 में आठवीं पोजीशन

मोहम्मद शाहिद, वाराणसी, 2018 में 14वीं पोजीशन

चंदन पांडेय, प्रयागराज, 2018 में 17वीं पोजीशन

विनोद कुमार, प्रयागराज, 2018 में 15वीं पोजीशन

-------------

महिला वर्ग

नीतू सिंह, 2018 में नौवीं पोजीशन

कंचन सिंह, 2018 में आठवीं पोजीशन

प्रीति चौधरी, 2018 में 13वीं पोजीशन

श्यामली सिंह, 2017-18 में सेकंड पोजीशन

अनुपमा द्विवेदी, 2018 में 14वीं पोजीशन

अंकित कुमारी, 2017 में पांचवीं पोजीशन

------------

आज इस रूट से जाने से बचें

आनन्द भवन रोड

विश्वविद्यालय चौराहा

तेलियरगंज इंजीनियरिंग कालेज रोड

ब्लड बैंक रोड

म्योहाल चौराहा

हाई कोर्ट चौराहा

हनुमान मंदिर चौराहा

मेडिकल चौराहा

बैरहना चौराहा

नये यमुना ब्रिज चुंगी से आगे चौराहा नैनी

पुराने पुल के पास

-----------------

मार्ग पर 16 बूथों पर जलपान सुविधा

बूथ-1 अब्दुल हमीद गेट के बगल में

बूथ-2 पुलिस लाइंस कालोनी के बगल में मजार के पास

बूथ-3 सार्किट हाउस चौराहा से दस मीटर आगे हाई कोर्ट की तरफ इन्द्र चौराहा

बूथ-4 बिग बाजार के सामने सिविल लाइंस

बूथ-5 बैहराना देहाती रसगुल्ला के दस मीटर पहले

बूथ-6 नया पुल के बाये हाइटैंशन पोल के पहले

बूथ-7 नया पुल के पोल नंबर 156 के पास

बूथ-8 रेलवे ब्रिज से सौ मीटर पीले मोड पर

बूथ-9 शूल टंकेश्वर महादेव बोर्ड के 150 मीटर पहले

वापसी अरैल डीपीएस मार्ग

बूथ-10 आकाश सिद्व मंदिर से पांच सौ मीटर पहले

बूथ-11 नये ब्रिज के नीचे

बूथ-12 किडस एकेडमी स्कूल के सामने

बूथ-13 टोल टेक्स चुंगी से दो सौ मीटर पीले

बूथ-14 पहलवान बाबा मंदिर

बूथ-15 आवास सदस्य लोक सेवा आयोग गेट के आगे

बूथ-16 समापन स्थल मदन मोहन मालवीय स्टेडियम

जब तक धावक आते रहेंगे तब तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलती रहेगी। हर बार देखा गया है कि जो भी पुराना विजेता हो या बड़ा चेहरा अक्सर वह लोग देर रात आकर ही रजिस्ट्रेशन कराते है। महिलाओं की सुरक्षा का भी इंतजाम खास रखा गया है। हाईटेक चिप के माध्यम से फेयर रिजल्ट सामने होगा। उम्मीद है कि इस बार जरूर कोई नया सामने विजेता की आएगा।

-संजय श्रीवास्तव

मीडिया प्रभारी, मैराथन

Posted By: Inextlive