सीसीएसयू संबंधित मेरठ कॉलेज की एलएलबी की मेरिट को लेकर 12 को फैसला

कॉलेज ने सभी डॉक्यूमेंट जमा करने का किया दावा

Meerut। मेरठ कॉलेज में एलएलबी की मेरिट जारी होगी या नहीं, इसका फैसला कल होगा। यूनिवर्सिटी में बार काउंसिल का सर्टिफिकेट जमा न कर पाने के कारण कॉलेज की मेरिट रोकी गई थी्र, जिससे कॉलेज की तीन सौ सीटों पर एडमिशन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का भविष्य भी दांव पर लगा है, ऐसे में कॉलेज को कल तक समय दिया गया था, इस डेट तक कॉलेज को सभी डाक्यूमेंट जमा करने थे।

कल पता लगेगा मेरिट का

कॉलेज की तरफ से दावा किया जा रहा है कि सभी डाक्यूमेंट व फीस जमा कर दी जा चुकी है। इसलिए 12 तक उनकी मेरिट आ जानी चाहिए। उधर सीसीएसयू ने संबंध में कॉलेज की फाइल को जांच करने कही है, यूनिवर्सिटी स्तर से फाइल का वेरिफिकेशन करने के बाद ही मेरिट आएगी या नही इसका फैसला किया जाएगा। अगर कल मेरिट आती है तो जिन स्टूडेंट्स ने इस कॉलेज के लिए अप्लाई किया था उनको चांस मिलेंगे जिससे उनका साल बच सकता है।

Posted By: Inextlive