दो जुलाई को समिति ले सकती है फैसला

Meerut। प्रदेश स्तर पर स्टेट यूनिवर्सिटीज के मेन एग्जाम को लेकर प्रमोट होने का बात अभी एक दिन पहले ही सीएम ने कही है। इससे संबंधित कमेटी का अध्यक्ष वीसी प्रो। एनके तनेजा को बनाया गया है। इसके लिए सभी सदस्यों को शासन ने प्रमोट करने के लिए उनके सुझाव मांगे है, इसको लेकर अब सीसीएसयू में भी गहन मंथन चल रहा है, सभी सदस्यों से भी वीसी की लगातार बात हो रही हे, ऐसे में यूनिवíसटी में विभिन्न तरह के विचार किए जा रहे है अगर प्रमोट किया जाए तो किस आधार पर किया जाए, थर्ड इयर वालों को अगर एग्जाम नहीं कराते तो सेकेंड व फस्र्ट इयर के नम्बरों पर प्रमोट किया जाए और अगर फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट को भी प्रमोट करना हो तो क्या करेंगे सभी पर विचार चल रहे है

ये होने के है चांस

सीसीएसयू में ऐसा विचार किया जा रहा है अगर थर्ड इयर को प्रमोट किया तो फ‌र्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के मा‌र्क्स को आधार बनाया जा सकता है। अगर सेकेंड ईयर को प्रमोट किया तो फ‌र्स्ट ईयर के मा‌र्क्स को आधार बनाया जा सकता है। इसके साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि फ‌र्स्ट ईयर के एग्जाम ऑनलाइन भी कराए जा सकते हैं या फिर बाद में कराए जा सकते हैं, क्योंकि फ‌र्स्ट इयर के स्टूडेंट को नम्बर देने के लिए किसे आधार बनाया जाएगा ये भी बड़ा सवाल है, इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि जिनके पहले कुछ एग्जाम हो चुके है उन कॉपियों की चेकिंग के नम्बरों को आधार बनाया जा सकता है, इसके साथ ही सेमेस्टर के नम्बरों को भी आधार बनाया जा सकता है, तमाम तरह के विचार विमर्श किए जा रहे है। सीसीएसयू के वीसी प्रो। एनके तनेजा के अनुसार इसपर विचार विर्मश चल रहा है, दो जुलाई को स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी अभी कुछ नहीं कह सकते हैं ये शासन के सामने सभी प्रपोजल रखने के बाद ही फैसला होगा

Posted By: Inextlive