दुनिया के 10 सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में से 4 शहरों के साथ भारत भी टॉप 10 लिस्ट में सबसे ऊपर है। खास बात यह है कि सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहरों में बेंगलुरु दुनिया भर में पहले स्थान पर है। आइये बाकी शहरों का हाल जानें...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। लोकेशन टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ, टॉमटॉम ने बुधवार को अपना 'टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2019' रिपोर्ट जारी किया है। इसमें दुनिया के उन टॉप 10 शहरों का जिक्र है, जहां ट्रैफिक का हाल बेहद खराब है। उसने 57 देशों और 6 महाद्वीप के 416 शहरों में यह सर्वे किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के जिन 10 शहरों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की हालत खराब है, उनमें भारत के चार बड़े शहरों का नाम भी शामिल है। वह बेंगलुरु (71 प्रतिशत), मुंबई (65 प्रतिशत), पुणे (59 प्रतिशत) और नई दिल्ली (56 प्रतिशत) हैं। ये हैं दुनिया के 10 सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहर
इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहरों में दुनिया भर में पहले स्थान पर है। वहीं, टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिलीपींस का शहर 'मनिला', तीसरे नंबर पर कोलंबिया का बोगोटा, चौथे नंबर पर भारत का मुंबई, पांचवें नंबर पर भारत का पुणे, छठे नंबर पर रूस का मॉस्को, सातवें नंबर पेरू का लिमा शहर, आठवें नंबर पर भारत का नई दिल्ली, नौवें नंबर पर तुर्की का इस्ताम्बुल और 10वें स्थान पर इंडोनेशिया का जकार्ता मौजूद है। सालभर में इतना दिन ट्रैफिक में खर्च करते हैं बेंगलुरुवासी


इस लिस्ट में इस साल नई दिल्ली का भीड़ स्तर 56 प्रतिशत बताया गया है। पीक ऑवर्स के दौरान ड्राइविंग करने वाले दिल्लीवासी औसतन हर साल 190 घंटे यानी 7 दिन, 22 घंटे ट्रैफिक में बिताते हैं। हालांकि, यह रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल की तुलना में दिल्ली में भीड़भाड़ का स्तर 2 प्रतिशत कम हो गया है। वहीं, बेंगलुरु की बात करें तो रिपोर्ट में इस शहर का भीड़ स्तर 71 प्रतिशत बताया गया है। इसका मतलब है कि यहां के लोग हर साल 243 घंटे यानी 10 दिन, 3 घंटे ट्रैफिक में खर्च करते हैं। इसके अलावा, पीक ऑवर्स के दौरान ड्राइविंग करने वाले मुंबईवासी हर साल 209 घंटे यानी 8 दिन, 17 घंटे ट्रैफिक में बिताते हैं और पुणेवासी पीक ऑवर्स के दौरान अतिरिक्त 193 घंटे यानी 8 दिन, एक घंटा ट्रैफिक में बिताते हैं।

Posted By: Mukul Kumar