Kanpur: क्लासेज में सन्नाटा कॉलेजों में नहीं के बराबर अटेंडेंस गिनती के स्टूडेंट्स ने अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया. क्राइस्ट चर्च और पीपीएन जैसे टॉप कॉलेजेज में बेहद कम अटेंडेंस


हिल स्टेशंस में हो रही बर्फबारी का असर अब शहर में दिख रहा है। ठंडी हवाओं की वजह से सिटी का न्यूनतम पारा नार्मल से 3 डिग्र्री नीचे आ गया है। ठंड ने सिटी के डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई को तो फ्रीज करके रख दिया है। जो गिने-चुने स्टूडेंट्स और टीचर्स पहुंच भी रहे हैं, वो भी अलाव तापते या, फिर कैंटीन में चाय की चुस्कियां लेते दिख रहे हैं। इसी तरह ठंड के कारण वीएसएसडी पीजी कॉलेज में स्टूडेंटस की उपस्थिति केवल 35 परसेंट, हरसहाय पीजी के प्रिंसिपल ने बताया कि उनके यहां भी केवल 30 से 40 परसेंट उपस्थिति ही है। सीएसजेएमयू के पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में भी छात्रों की प्रेजेंस 25 से 30 फीसदी कम दर्ज की गई। क्लास में केवल चार स्टूडेंट्स
टीचर भी टाइम पर क्लास में नहीं पहुंच पा रहे हैैं। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में ठंड की वजह से बीएससी की एक भी क्लास नहीं लगी। स्टूडेंट अभिनव का कहना था कि वह ठीक 10.30 बजे कॉलेज आ गया था। फस्र्ट पीरियड 11 से होता था लेकिन कोई भी नहीं आया एक भी क्लास नहीं लगी। बीए इकोनॉमिक्स की क्लास में डॉ। सबीना लेक्चर दे रहीं थी उनकी क्लास में शुभम त्रिपाठी, वैभव दीक्षित और उसके दो साथी छात्र थे। जबकि इस क्लास में 140 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैैं।स्टूडेंट्स ने ली चाय की चुस्कियांबीकॉम में फस्र्ट पीरियड बिजनेस इन्वायरमेंट का लगता है लेकिन फैकल्टी मेंबर्स के लेट हो जाने की वजह से यह क्लास नहीं हो पायी लेकिन इसके बाद के 3 पीरियड क्लास हुई। इस ठंड की वजह से कुछ स्टूडेंट्स गरमा-गरम चाय की चुस्कियां लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे। इसी तरह से गार्डेन में कुछ स्टूडेंट्स अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे थे। जिनकी क्लास नहीं हुई वह स्टूडेंट दोस्तों के साथ कैंपस में गपशप करते रहे। मोबाइल पर सांग्स सुनकर मस्तीपीपीएन कॉलेज में बीए इंग्लिश की क्लास में स्टूडेंट्स क्लास से गायब थे। इस क्लास में सिर्फ चार गल्र्स ही बैठी पढ़ रही थीं। कैंपस में दो बजे के आसपास जब गुनगुनी धूप निकली तो स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। कॉलेज ग्र्राउंड में धूप में स्टूडेंट्स खड़े होकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे। स्टूडेंट्स का एक ग्र्रुप मोबाइल पर सांग लगाकर मस्ती कर रहा था। नार्मल डेज के की तुलना में आज स्टूडेंट्स की संख्या काफी कम थी।


"नार्मल डेज के तुलना में स्टूडेंट्स ठंड की वजह से कम आए हैैं लेकिन हमें जो आए हैैं उनकी क्लास ली और बेहतर ढंग से पढ़ाया."-डॉ। सबीना, टीचर  इकोनामिक्स क्राइस्ट चर्च कॉलेज

Posted By: Inextlive