इराक में गर्मी ने लोगों को किया बेहाल. 51 डिग्री पर पहुंचे पारे ने ऑफिसों में कराई छुट्टी. रमजान पर मुस्लिम दिन भर बिना पानी पिये करते हैं उपवास. लोगों को हो रही हैं गर्मी से निपटने में भारी मुश्किलें.


इराक में इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है. सोमवार को तो हालत इतनी खराब हो गई कि इसे देश में पहली बार ऑफिशियली बहुत गर्म दिन डिक्लेयर कर दिया गया. साथ ही तमाम गवर्नमेंट ऑफिसेज में छुट्टी भी कर दी गई. दरअसल सोमवार को टेम्प्रेचर 51 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. गर्मी में तेजी रमजान की शुरुआत के साथ हुई है. गौरतलब है कि इस दौरान मुस्लिम दिन भर उपवास करते हैं और पानी तक नहीं पीते. ऐसे में लोगों के लिए गर्मी से निपटने में और भी मुश्किल हो रही है.ब्रिटेन में भी हाल-बेहाल


उधर ब्रिटेन में भी गर्मी की वजह से हाल-बेहाल है. यहां पर सोमवार को ग्रेवसेंड केंट में 29.1 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया. यह टर्की की राजधानी इस्तांबुल, इंडियन सिटी मुंबई और इबिजा से ज्यादा है. इन तीनों जगहों का टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस है. गर्मी से परेशान हजारों लोगों ने साउथ कोस्ट बीचेज का रुख किया. उधर वेदर रिपोर्ट में मंगलवार को भी 29 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर रहने की बात कही गई है. जबकि बुधवार को इसके 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.

इस बीच एक्सपर्ट्स ने देश के लोगों को वॉर्न किया है कि अधिक गर्मी और ह्यूमिड कंडीशंस के चलते लोगों को स्लीपिंग प्रॉब्लम हो सकती है. साथ ही यह हेल्थ के लिए भी रिस्की हो सकता है.

Posted By: Divyanshu Bhard