विक्रमादित्य बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि फिल्म लूटेरा का सस्पेंस लोगों को रिलीज से पहले पता चले इसलिए उनकी स्‍ट्रिक्‍ट इंस्‍ट्रक्‍शंस हैं कि कोई भी इंफारमेशन लीक ना हो पाए.

अगर सोर्सेज पर बीलिव करें तो विक्रमादित्य मोटवाने ने अपनी पूरी यूनिट और यहां तक कि कास्ट को भी यह सख्त हिदायत दे रखी है कि फिल्म से रिलेटेड किसी भी तरह की न्यूज बाहर न बताई की जाए. फिल्म से जुड़े एक क्लोज सोर्स के मुताबिक फिल्म के प्रोमोज और ट्रेलर में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है उससे फिल्म की एक्चुअल स्टोरीलाइन बिल्कुल अलग है. यूनिट से जुड़े एक सोर्स ने बताया, ‘विक्रमादित्य टीम से डिस्कशन करने या फिर सोनाक्षी और रणवीर को सींस समझाते वक्त भी यही चाहते थे कि फिल्म की कहानी कही लीक न हो. शूटिंग खत्म होने के बाद भी उन्होंने यह बात हर किसी से कही थी.
प्रोमोज में भी जो कुछ भी दिखाया जा रहा है उससे फिल्म की स्टोरी डिफरेंट है.’ खास बात तो यह है कि मार्केटिंग टीम को भी फिल्म की रियल स्टोरी नहीं मालूम है और उन्हें अभी भी अंधेरे में रखा गया है. सोर्स ने आगे कहा, ‘विक्रमादित्य का ऐसा मानना है कि स्टोरी सिर्फ ब्लैक और व्हाइट पेपर पर ही नहीं समझाई जा सकती है. वह लोगों में क्यूरियोसिटी जगाना चाहते हैं और फिल्म देखने के बाद ऑडियंस का रिएक्शन देखना चाहते हैं.’ हालांकि विक्रमादित्य इस पर कमेंट देने के लिए अवेलेबल नहीं थे.

Following the same path
विक्रमादित्य ऐसा करने वाले इकलौते डायरेक्टर नहीं हैं बल्कि इस लिस्ट में कई दूसरे और बड़े नाम भी शामिल हैं. बात शुरू करते हैं अनुराग बासु से जिन्होंने लास्ट मोमेंट तक बर्फी फिल्म का क्लाइमेक्स छुपाए रखा. उनकी टीम ने भी कोई डिटेल नहीं दी थी. तलाश फिल्म के लिए आमिर खान, रीमा कगती और जोया अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए यह अपील की थी कि किसी को भी फिल्म का एंड न बताया जाए. सुजॉय घोष ने भी कहानी फिल्म के क्लाइमेक्स को सिक्रेट ही रखा था. इसके अलावा प्रोड्यूसर्स एकता कपूर और विशाल भारद्वाज ने फिल्म एक थी डायन के क्लाइमेक्स की शूटिंग दोबारा उस वक्त की जब फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे थे. ऐसे में फिल्म की यूनिट तक प्लॉट को समझ में अनसक्सेसफुल रही थी.

Posted By: Kushal Mishra