Top 10 Batsman ODI 2019: साल 2019 रोहित शर्मा के लिए जाना जाएगा इसमें कोई दो राय नहीं। इस साल के रोहित के बल्ले से जमकर रन निकले। रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। आइए जानें टाॅप 10 में और कौन-कौन..


कानपुर।&साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। वनडे क्रिकेट के लिहाज से यह साल काफी बड़ा रहा। खासतौर से भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल जमकर रन बनाए। रोहित-विराट के बीच तो मानों साल भर नंबर वन बनने की होड़ लगी रही। तो आइए देखते हैं इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों के बारे में...रोहित शर्मासाल 2019 अगर किसी बल्लेबाज के लिए पहचाना जाएगा तो वो रोहित शर्मा होंगे। इस साल हिटमैन के बल्ले से जमकर रन निकले। खासतौर से वनडे क्रिकेट में रोहित का जलवा खूब रहा। दाएं हाथ के ओपनर रोहित ने 2019 में भारत के लिए कुल 28 मैच खेले जिसमें 57.30 की औसत से 1490 रन बनाए। इसमें सात शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। यही नहीं इस साल वनडे में रोहित से ज्यादा किसी ने वनडे सेंचुरी नहीं लगाई है।


विराट कोहली

इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है। भारतीय कप्तान विराट कोहली न पूरे साल रोहित शर्मा से रेस लगाई। मगर अंत में बाजी रोहित के नाम रही। विराट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। कोहली ने इस साल कुल 26 वनडे खेले जिसमें 59.86 की औसत से 1377 रन बनाए। इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।शे होपवेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज शे होप के लिए भी यह साल काफी यादगार रहेगा। रोहित-विराट के बाद 2019 में वनडे में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए, वो शे होप ही हैं। होप ने इस साल 28 वनडे खेले जिसमें 61.13 की औसत से 1345 रन अपने नाम किए। इसमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि होप का बैटिंग एवरेज विराट-रोहित से ज्यादा है।एरोन फिंचऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच का बल्ला भी जमकर बोला। इस साल फिंच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, हालांकि वह ओवरऑल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। फिंच ने इस साल 23 मैच खेलकर 51.86 की औसत से 1141 रन बनाए। इसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।बाबर आजम

पाकिस्तान के उभरते युवा बल्लेबाज बाबर आजम के लिए यह साल यादगार रहने वाला है। 2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाजों में बाबर का नाम है। दाएं हाथ के इस मध्यक्रम बल्लेबाज ने 20 मैच खेलकर 60.66 की औसत से 1092 रन बनाए हैं। इस साल बाबर के बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले।उस्मान ख्वाजाऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस साल हाईएस्ट वनडे स्कोरर की लिस्ट में छठवें पायदान पर हैं। ख्वाजा ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 22 वनडे खेले जिसमें 49.31 की औसत से 1085 रन बनाए। इस दौरान उस्मान के बल्ले से 2 शतक और छह अर्धशतक निकले।केन विलियमसन2019 वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन का इस साल वनडे रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। हालांकि बल्लेबाजों की लिस्ट में वह टाॅप 5 में तो नहीं, मगर इस साल विलियमसन ने 59.25 की औसत से रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 20 मैच खेलकर 948 रन अपने नाम किए। इसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैंं।राॅस टेलर
विलियमसन के अलावा टाॅप 10 लिस्ट में एक और कीवी बल्लेबाज शामिल है। इस खिलाड़ी का नाम है राॅस टेलर। दाएं हाथ के बल्लेबाज टेलर आठवें नंबर पर है। टेलर ने 21 वनडे खेलकर 55.47 की औसत से 943 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। जो रूटइस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में इकलौते इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट हैं। नौंवें नंबर पर मौजूद रूट ने 2019 में 22 मैच खेले हैं जिसमें 50.55 की औसत से 943 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। इमाम उल हकवनडे में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज इमाम उल हक हैं। पाक बल्लेबाज इमाम ने इस साल 47.57 की औसत से कुल 904 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari