स्‍मार्टफोन का बाजार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां स्‍मार्टफोन की संख्‍या इतनी बढ़ गई है कि यूजर मोबाइल खरीदने से पहले काफी कंफ्यूज हो जाता है। ऐसे में अगर आप अच्‍छी इंटरनल मेमोरी वाला हैंडसेट खोज रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपके लिए लाए हैं अच्‍छी मेमोरी स्‍टोरेज और किफायती दामों वाले खास 10 स्‍मार्टफोन......देखिए एक नजर....

(1) Motorola Moto G (3rd Gen) :- Moto G (3rd Gen) में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.4 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2470mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

(3) Gionee Marathon M4 :- Gionee Marathon M4 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 11,673 रुपये है।

(5) Asus Zenfone 2 ZE550ML :- Asus Zenfone 2 ZE550ML में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.8 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

(7) Xiaomi Mi4i 32GB :- Xiaomi Mi4i 32GB में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.0 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3120mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 14,365 रुपये है।

(9) ZTE Blade S6 Plus :- ZTE Blade S6 Plus में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.7 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 13,999 रुपये है।

(10) Ulefone Be Pro :- Ulefone Be Pro में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.5 GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इस हैंडसेट में 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2600mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 12,000 रुपये है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari