हाल ही में उत्तर कोरिया की एक पनडुब्बी यानी कि सबमरीन लापता होने का मामला पूरी दुनिया में चर्चा में है। जांच में पाया गया है कि पनडुब्बी इस सप्ताह के शुरू में उत्तर कोरियाई तट पर संचालित थी और अचानक लापता हो गई। जिससे कोरियाई देशों में हालात तनाव भरे हो गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उत्‍तर कोरिया की डिफेंस के पास करीब 70 पनडुब्‍िबयां में हैं। जो अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। ऐसे में आइए जानें सबमरीन के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों के बारे में...


ग्रीस:पनडुब्िबयों के मामले में ग्रीस 10वें स्थान पर है। ग्रीस की डिफेंस के पास 11 पनडुब्बियां हैं। भारत:इस सूची में 14 पनडुब्बियों के साथ भारत आठवें नंबर पर है। दुनिया की विश्व में चौथी सबसे बड़ी सेना भारत की है। जापान:जापानी सेना के पास कुल 17 पनडुब्बियां हैं। रूस:60 पनडुब्बियों के साथ रूस चौथे नंबर पर है।उत्तरी कोरिया:उत्तरी कोरिया के पास 70 पनडुब्बियां है। जिनमें एक अभी लापता हो गई है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra