हाल ही बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने फिल्‍म डिटेक्‍िटव ब्‍योमकेश बख्‍शी पर्दे पर उतारी है. इस फिल्‍म में ब्‍योमकेश बख्‍शी के कैरेक्‍टर ने स्‍क्रीन पर रहस्‍य रोमांच से धमाल मचा दिया है. हालांकि ब्‍योमकेश बख्‍शी से पहले भी बॉलीवुड और हॉलीवुड की स्‍क्रीन पर कई ऐसे डिटेक्‍िटव रहे जिन्‍होंने काफी सस्‍पेंस क्रियेट किया है. आइये जानें डिटेक्‍टिव ब्‍योमकेश बख्‍शी जैसे दूसरे बडे फिक्‍शनल कैरेक्‍टर के बारे में. जो इतने पापुलर हुये कि उन पूरी सीरीज बन चुकी है...


डिटेक्िटव ब्योमकेश बख्शी: बंगाली साहित्य के लेखक शरदबिंदू बख्शी के उपान्यास की उपज है डिटेक्िटव ब्योमकेश बख्शी का चरित्र. उनके उकेरे गये इस चरित्र पर आज तक तमाम फिल्में और टीवी धारवाहिक बन चुके हैं. जिसमें 1993 में रजीत कपूर ने टीवी पर ब्योमकेश बख्शी बने थे, जिसे बासु चटर्जी ने डायरेक्ट्रेट किया था. इसके बाद 2015 में दिबाकर बनर्जी वाला ब्योमकेश बख्शी भी काफी पॉपुलर हुआ. इस फिल्म में ब्योमकेश बख्शी का रोल सुशांत सिंह राजपूरत ने प्ले किया है.शर्लक होम्स:
इसके अलावा स्क्रीन पर पापुलर होने वाले रोल्स में शर्लक होम्स भी है. इसे कई बार रीक्रियेट किया गया है. जिसकी खास बात यह है कि इसके फिक्शनल कैरेक्टर स्िपन को सभी एक्टर ने अच्छे से प्ले किया. कई लोगों को इसी कैरेक्टर की वजह से काफी पॉपुलेरिटी हासिल हुयी. यह कैरेक्टर साइकोटिस ऑथर और फिजीशियन सर कैनन डायल ने उकेरा था. जो लंदन में एक डिटेक्िटव और फारेंसिक साइंस के केस साल्वर थे. शर्लक होम्स सीरीज ब्रिटिश कंपनी गैंडा टेलीविजन ने इसे 1984 में और 1994 में प्रोड्यूस्ड किया था. इसी दौर में यह शुरू हुआ था. उसके बाद 2009 में इसे गाइ रिची ने इसे निर्देशित किया था. इसके बाद इसका सीक्वल 2011 में रार्बट डाउनी के साथ बना रहे हैं. इसमें मिस्टर होम्स लाइफ की अनुसलझी मिस्ट्री को सुलझाते दिखेंगे.टिनटिन: इसी सीरीज में बेल्िजयन कार्टूनिस्ट Herge की कॉमिक स्ट्रिप का टिनटिन कैरेक्टर भी स्क्रीन पर बहुत पॉपुलर हुआ. यह 2011 में कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म The Adventures of Tintin' लोगों को बहुत पसंद आया. जिसमें टिनटिन और उसका कुत्ता स्नोई बेहद अट्रेक्िटव रहे. Herge  की इस एडवेंचेरेस की तीन सीरीज बन चुकी हैं . जिसमें 1941 में The Crab with the Golden Claws' का निर्माण हुआ. इसके बाद 1943 में 'The Secret of the Unicorn' बनायी गयी जो बहुत पॉपुलर हुयी. वही इसी सीरीज में 1944 में 'Red Rackham's Treasure' बनाया गया. यह पहली नॉन पिक्सर एनिमिटेड फिल्म रही जिसमें बेस्ड अर्वाड फॉर एनिमेटेड फीचर फिल्म का गोल्डन अवार्ड जीता.नैंसी ड्रेव:


नैंसी ड्रेव का कैरेक्टर भी लोगों के जेहन में आज भी रचा बसा है. बचपन में ही बड़े बडे से रहस्यों को जानने व सुलझाने वाली नैंसी बहुत ही खूबसूरत रोल रहा. इस फिक्शनल सीरीज को एडवर्ड Stratemeye ने क्रियेट किया था. उन्होंने ने इसे अपने भूतों के ऊपर लिखे लाने वाले लेखों की श्रंखला में तैयार किया था. एम्मा राबर्ट ने 2007 में बनी इसकी सीरीज में एक कम उम्र की डिटेक्टिस का बेहद प्यारा रोल प्ले किया है. बॉबी जासूस: हैदराबाद के मोघालपुरा क्षेत्र में बॉबी जासूस की पृष्ठ भूमि को तैयार किया निर्देशक समर शेख ने. इन्होंने बिकीस की स्टोरी में ही बॉबी जासूस को जानदार बनाया. इस रोल को जब अभिनेत्री  विद्या बालन ने जीवंत सा कर दिया. इसमें कम उम्र की बॉबी अपने पिता की इच्छाओं के विपरीत डिटेक्िटव बनना चाहती है. इसके लिये जीवन में कई उतार चढा़व देख्ाने के साथ ही भीख मांगने तक से परहेज नही किया. हर स्िथति को उसने आसानी से झेला.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी जैसे स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले दूसरे डिटेक्िटव को...

Posted By: Satyendra Kumar Singh