क्रिकेट का खेल ऐसा है जहां आएदिन रिकॉर्ड बनते हैं। इसमें कुछ ऐसे हैं जिन्‍हें सालों याद किया जाता है। वहीं कुछ खिलाड़ियों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है। जिन्‍हें वह भुलाना चाहेंगे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अनोखे और अजब-गजब रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे....जिन्‍हें कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा दोहराना..

1. पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुर रहमान ने 2014 एशिया कप में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। रहमान ने इस मैच में एक भी वैलिड गेंद फेंके 8 रन दे दिए थे। दरअसल इस लेफ्ट आर्म गेंदबाज ने फुलटॉस गेंद फेंकने की झड़ी लगा दी थी। और तीन गेंद फेंकने के बाद ओवर डिसमिस कर दिया गया था।

3. वनडे क्रिकेट में सबसे घटिया स्कोर बोर्ड पाकिस्तान का है। साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में पाकिस्तान को 311 रन चेज करने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के शुरुआती 4 विकेट सिर्फ एक रन के अंदर गिर गए थे।


5. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम है। दिसंबर 2007 में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान ने 76 एक्स्ट्रा रन दे डाले।

7. साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में सबसे खास बात यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई पारी की तरफ से उनके 11 नंबर के बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए थे। जबकि उनकी पूरी टीम 47 रन पर आलआउट हो गई थी।

9. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ को भारत की दीवार कहा जाता था। इसके बावजूद द्रविड़ अपने पूरे टेस्ट करियर में 54 बार बोल्ड हुए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari