नागपुर में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच में प्रोटीज की हालत बहुत खराब हो गई है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 79 रन पर सिमट गई। भारत में यह उसका सबसे न्‍यमनतम स्‍कोर है। हालांकि रिकार्ड्स पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका टेस्‍ट मैचों की सबसे फिसड्डी टीम मानी जाती है। टीम के धुरंधर बल्‍लेबाज 5 दिनों वाले इस मैच में अक्‍सर फेल होते आए हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं शीर्ष 10 न्‍यूनतम स्‍कोर में 4 बार प्रोटीज का नाम आता है। वहीं इंडिया में भी किसी विदेशी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्‍कोर साउथ अफ्रीका का ही है। तो आइए आज जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास के टॉप 10 न्‍यूनतम स्‍कोर....


देखें ओवरऑल रिकॉर्ड :-(6) ऑस्ट्रेलिया :-  1902 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 36 रन पर सिमट गई थी।(7) न्यूजीलैंड :- 1946 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन में खेलते हुए कीवी टीम 42 रन पर ढेर हो गई थी।(8) ऑस्ट्रेलिया :- 1888 को इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42 रन पर आलआउट हो गई थी। (9) भारत :- 1974 को लॉडर्स में इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम 42 रन पर सिमट गई थी। (10) साउथ अफ्रीका :- 1889 को केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम 43 रन पर आलआउट हो गई थी।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari