1 अगस्त 1932 को जन्‍मीं मशहूर अदाकारा मीना कुमारी आज इस दुनिया में न होकर भी अपनी मौजूदगी का अहसास दर्ज करा रही हैं। ये अपने जीवन में हर एक भूमिका के लिए पूरी तरह से खुद को समर्पित करने के लिए जानी जाती रहीं। यहां तक की वह मुजरा गर्ल जैसे किरदार में भी पहचान बनाने में पीछे नहीं रहीं। मीना कुमारी की फिल्‍म पाकीजा आज भी लोगों को अच्‍छे से याद हैं। हालांकि मीना कुमारी के अलावा और भी अभिनेत्रियां मुजरे के रोल को लेकर चर्चित्‍ा रहीं लेकिन आज भी सबसे ऊपर मुजरा गर्ल के रूप में मीना कुमारी का नाम ही आता है। ऐसे में आइए आज जानें मीना कुमारी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें और बॉलीवुड की टॉप 10 मुजरा गर्ल के बारे में...

असली नाम माहजबीं:
मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी का असली नाम बहुत कम लोगों को पता है। जी हां मीना कुमारी का असली नाम माहजबीं बानो था। माहजबीं ने पहली बार किसी छह साल की उम्र में एक फिल्म में काम किया था। उनका नाम मीना कुमारी विजय भट्ट की खासी लोकप्रिय फिल्म बैजू बावरा पड़ा। 1952 में रिलीज हुई इस फिल्म से ही वह मीना कुमारी के नाम से जानी जाने लगी थी। कहा जाता है कि अभिनेत्री मीना को आने के बाद फिल्मी दुनिया में अभिनेत्रियों के आने का सफर और तेज हो गया था। अभिनेत्री मीना कुमारी ने मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही के साथ विवाह रचाया था। हालांकि बाद में 1964 में दोनों के बीच अलगाव हो गया था। मीना कुमारी ने अपने जीवन में कई सारे उतार चढाव देखें। मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा आज भी लोगों को अच्छे से याद हैं। इस फिल्म में वह मुजरा गर्ल के किरदार में और अधिक पसंद की गई। इस फिल्म के गाने ‘Chalte Chalte’‘Inhi Logon Ne’ और ‘Thare Rahiyo’जैसे सारे क्लासिकल गाने हिट रहे। 31 मार्च, 1972 को इस दुनिया को अलविदा कह जाने वाली मीना कुमारी ने अभिनय की दुनिया में एक बड़ी पहचान बनाई।
वैजयंती माला:
मीना कुमारी के अलावा अभिनेत्री वैजयंती माला भी मुजरा गर्ल के रूप में काफी पसंद की गई। इन्होंने 1955 में आई फिल्म देवदास में एक अच्छी छाप छोड़ थी। इस फिल्म में उनका मुजरा सॉन्ग वो ना आएंगे पलटकर कभी, हम रोएँ बार-बार काफी हिट हुआ था। इसमें इन्होंने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थीं।

माधुरी दीक्षित:

मुजरा गर्ल में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का भी शामिल है।  संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म दूसरी फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित ने मुजरा किया था। इस फिल्म का गाना"हम पे ये किसने हरा रंग डाला" काफी पसंद किया गया था।
यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें, मीना कुमारी समेत फिल्मों में मुजरे का तड़का लगाने वाली टॉप 10 एक्ट्रेसेज को...

मधुबाला:

मधुबाला ने भी मुजरा गर्ल के रूप में छाप छोडी। मधुबाला ने मुगले आजम फिल्म में अनारकली का रोल प्ले किया था। इस फिल्म का प्यार किया तो डरना क्या गाना भी खूब चर्चा में रहा। इसमें अभिनेत्री मधुबाला ने खूब तारीफें बटोरी थीं।
रेखा:
अभिनेत्री रेखा भी काफी हिट रहीं। उमराव जान" में रेखा के मुजरों ने समां बांध दिया था। ये क्या जगह है दोस्तों", "इन आंखों की मस्ती के" और "दिल चीज क्या है" जैसे गानों में तो रेखा का जादू छाया रहा। इसके अलावा "मुकद्दर का सिकंदर" का "सलामे इश्क मेरी जान" में भी रेखा ने बेहतर प्रदर्शन किया।

सुष्मिता सेन:

अभिनेत्री सुष्मिता ने फिल्म कृ्ष्णा में एक छोटी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘Chilman Uthegi Nahi’ गानें में मुजरा किया था। यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर रटा है।

ऐश्वर्या राय:
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुजरा गर्ल के रूप में पहचानी गईं। दूसरी उमराव जान फिल्म में उन्होंने मुजरा किया। इसके अलावा बंटी और बबली फिल्म में कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना में भी जबर्दस्त अभिनय किया।
माही गिल:
अभिनेत्री माही गिल का नाम भी मुजरा गर्ल के रूप में लिया जाता है। 2009 में आई फिल्म गुलाल भी काफी चर्चा में रही।

रानी मुखर्जी:  

रानी मुखर्जी ने भी फिल्म मंगल पांडे में जबरदस्त मुजरा किया था। फिल्म का ‘Main Vari Vari’मुजरा गाना काफी हिट हुआ था।

करीना कपूर:

फिल्म एजेंट विनोद में अभिनेत्री करीना कपूर का ‘Dil Mera Muft Ka’गाने पर किया हुआ डांस आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra