टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा विकेट जिन 10 गेंदबाजों ने लिए हैं। उनके नाम आपने शायद पहले नहीं सुने होंगे। ये गेंदबाज न किसी बड़ी टीमों के हैं न ही किन्हीं बड़े मैचों में खेले हैं।


कानपुर। साल 2019 टी-20 क्रिकेट के लिहाज से बड़े खिलाड़ियों नहीं बल्कि छोटी टीमों के प्लेयर्स के लिए जाना जाएगा। इस साल टी-20 में जहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 10 बल्लेबाजों में सभी छोटी और कम अनुभवी टीमों के खिलाड़ी हैं। वहीं गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो यहां भी बड़े नाम गायब हैं। देखिए 2019 के हाईएस्ट टी-20 विकेट टेकर...ब्रेंडन ग्लोवरइस साल टी-20 इंटरनेशनल में जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, वो हैं ब्रेंडन ग्लोवर। नीदरलैंड के इस 22 साल के गेंदबाज ने इसी साल टी-20 क्रिकेट में कदम रखा था और अपने डेब्यू ईयर में ही वह हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए। दाएं हाथ के तेज गेंदबजा ग्लोवर ने 2019 में कुल 19 मैच खेलकर 28 विकेट चटकाए।करन केसी


28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज करन केसी टाॅप 10 विकेट टेकर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। करन ने भी 28 विकेट लिए। ये शिकार करने के लिए उन्हें 19 मैच खेलने पड़े। यही नहीं दो बार उन्होंने मैच में 4-4 विकेट भी चटकाए।संदीप लामिछाने

नेपाल के 19 वर्षीय स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने काफी समय से चर्चा में है। लामिछाने आईपीएल 2018 की नीलामी में भी बिके थे। टी-20 करियर पर नजर डालें तो इस गेंदबाज ने 16 मैच खेलकर 28 विकेट चटकाए हैं। मार्क एडेर23 साल के आयरिश तेज गेंदबाज मार्क एडेर ने भी 2019 में टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मार्क ने 17 मैच खेलकर 27 विकेट अपने नाम किए। इसमें एक बार उन्होंने मैच में चार विकेट लेने का कारनामा भी किया।वाॅन मीकेर्ननीदरलैंड के 26 साल के पेसर वाॅन मीकेर्न के लिए भी यह साल यादगार रहेगा। वाॅन ने इस साल 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 27 विकेट अपने नाम किए। इसमें एक मैच में उन्होंने चार विकेट लेने का कारनामा भी किया।इकबाल हुसैनकतर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन ने भी इस साल टाॅप 10 विकेट टेकर में जगह बनाई है। इकबाल ने साल 2019 में कुल 15 टी 20 मैच खेले जिसमें 26 विकेट चटकाए।बिलाल खान

ओमान के गेंदबाज बिलाल खान इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। बिलाल ने इस साल कुल 16 टी-20 मैच खेले जिसमें 24 विकेट हासिल किए। इसमें दो बार उन्होंने मैच में चार-चार विकेट भी लिए।डाॅमिनिक ब्लेमपिडजर्सी के स्पिन गेंदबाज डाॅमिनिक ने आठवां स्थान हासिल किया है। इस स्पिनर ने साल 2019 में 17 मैच खेलकर 24 विकेट हासिल किए।नलिन निपिको24 साल के तेज गेंदबाज नलिन निपिको इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर है। नलिन ने इस साल 14 मैच खेलकर 24 विकेट चटकाए। इसमें दो बार उन्होंने चार-चार विकेट हासिल किए।दमिन रावूपापुआ न्यू गिनी के दाएं हाथ के मीडियम पेसर दमिन रावू ने इस साल 17 मैच खेलकर 24 विकेट हासिल किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari