बॉलीवुड में देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के आज से पूरे 12 साल हो गये हैं. प्रियंका ने ट्वीटर पर इसके लिये आज अपने फैंस का आभार व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने कहा कि मैं जब यहां पर आयी थी तो मैं काफी डरी सहमी थी लेकिन आज मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे फैंस का विशेष भूमिका रही हैं. इतने ही दिनों में इस देशी गर्ल ने एक साधारण लड़की से लेकर सेक्‍सी महिला व मैरीकॉम तक का किरदार निभाया. इन्‍हीं भूमिकाओं की वजह से प्रियंका आज अपनी पहचान इंटरनेशनल लेवल तक बना चुकी हैं. मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीत चुकी अभिनेत्री प्रियंका ने 12 सालों में करीब 50 से अधिक फिल्‍मों में काम किया हैं लेकिन इनके करियर की कुछ फिल्‍मे ऐसी रहीं जिनकी वजह से इन्‍हें खास पहचान मिली. आइये जानें 12 साल में प्रियंका की टॉप 12 फिल्‍मों के बारे में...

द हीरो:
बॉलीवुड की इस देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 12 साल पहले फिल्म द हीरो से ही अपने करियर की स्टार्टिंग की थी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिनेता सनी द्योल, प्रीति जिंटा, राजपाल यादव और अमरीश पुरी हैं. सन 2002 में सनी द्योल और प्रीति जिंटा के साथ पहली बार काम करके प्रियंका ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया. जिससे साफ है कि 'द हीरो'लव स्टोरी ऑफ द स्पाई  इनके करियर की बेतरीन फिल्म साबित हुयी.
अंदाज:
इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने राज कंवर फिल्म अंदाज में काम किया. इस फिल्म में उन्हें नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस फिल्में में प्रियंका के साथ उनके नायक की भूमिका में अभिनेता अक्षय कुमार रहे हैं. इस फिल्म में इनके साथ्ा अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी काम किया है.
ऐतराज:
सुभाष घई की फिल्म ऐतराज से प्रियंका चोपड़ा को काफी सराहना मिली. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा़ की फिल्म ऐतराज जबर्दस्त हिट रही. इस फिल्म में उन्हें निगेटिव किरदार के लिये बेस्ट परफॉरमेंस का फिल्म फेयर अवार्ड मिला है. इस फिल्म में उन्होंने सोनिया ओबेराय नाम की एक सेक्सी महिला का किरदार निभाया है.
फैश्ान:
अभिनेत्री प्रियंका ने फिल्म फैशन में जबर्दस्त रोल प्ले किया. इस फिल्म में उन्होंने  मेघना माथुर  का किरदार निभाया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा एक मॉडल के रूप में उभरते हुये दिखी हैं. इस फिल्म के निर्माता मधुर भंडारकर रहे हैं. फिल्म में दर्शकों को प्रियंका का रोल काफी पसंद आया था. कहा जाता है कि यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पाइंट साबित रही.
कमीने:
हॉट और सेक्सी अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रियंका की फिल्म कमीने भी काफी हिट हुयी. हालांकि इस फिल्म में वह हॉट सेक्सी अंदाज में नहीं एक साधारण लड़की की भूमिका में दिखीं. इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शाहिद कपूर रहे है .
7 खून माफ:
फिल्म 7 खून माफ प्रियंका के करियर की जबर्दस्त फिल्मों में एक है. इस फिल्म में वह अमीर,फैशनेबल,बोल्ड और शातिर सुज़ाना की भूमिका में है . सुजाना एक मनमौजी लड़की हैं, हालांकि वह रिश्ते के प्रति ईमानदार होती है लेकिन धोखाधड़ी पर वह किसी भी हद तक बदला लेती है. इस फिल्म में प्रियंका छ मर्दो से रूबरू होती है. निराशा लगने पर उन्हें ठिकाने पर लगाती है.

यहां भी क्िलक करें:
तस्वीरों में देखें बॉलीवुड में 12 साल पूरे करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की टॉप 12 फिल्में...
मुझसे शादी करोगे:

एक बार इस फिल्म में प्रियंका ने एक आम लड़की का किरदार निभाया, लेकिन अपनी सेक्सी अदा और कमाल के अभिनय से लोगों का दिल एकबार फिर जीत लिया. इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिनेता सलमान खान और अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में रहे.
व्हाट्स योर राशि:
फिल्म व्हाट्स योर राशि में प्रियंका ने काफी मेहनत की. इसमें प्रियंका चोपड़ा 12 अलग-अलग राशियों वाली 12 लड़कियों का रोल कर रही हैं जो बहुत बड़ा कमाल है. ‘व्हाट्स योर राशि’ में प्रियंका के साथ हैं उनके एक्स बॉयफ्रेंड हरमन बावेजा भी रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका अपने एक साथ इतने किरदारों में हर राशि के हिसाब से दिखी हैं.
डॉन:
डॉन में प्रियंका चोपडा़ ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ काम किया. इस फिल्म शाहरुख के साथ प्रियंका की हॉट जोड़ी लोगों को खूब पंसद आयी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ प्रियंका कुछ खास स्टंट करते भी दिखायी दी. इस फिल्म के बाद लोग उन्हें जंगली बिल्ली और स्टंट गर्ल के नाम से भी बुलाने लगे थे. हालांकि यह नाम ज्यादा नहीं चले.

गुंडे:
प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म गुंडे दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराही गयी. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक कैबरे नृत्यांगना के रूप में दिखीं. 1970 के दशक में कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर है. इस फिल्म में रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर आदि हैं.

दोस्ताना:

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ प्रियंका की दोस्ती खूब रंग लाई. इस फिल्म में प्रियंका नेहा के किरदार में हैं. नेहा पर अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम दोनों ही फिदा हो जाते हैं. फिल्म में प्रियंका अपने बिकनी फैशन के लिये काफी दिन तक चर्चा में रहीं.  

मैरीकॉम:

फिल्म लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की जिंदगी की हकीकत को बयां करती हैं. इस फिल्म में मैरीकॉम के रोल को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने प्ले किया है. फिल्म से प्रियंका को इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ी पहचान मिली. इस फिल्म को देश के कई राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया था. इस फिल्म के लिये प्रियंका ने काफी पसीना बहाकर मुक्के बाजी सीखी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh