अगर आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर हैं और एक बस टिकट बुक करना चाह रहे हैं तो आप को बस कुछ एप्‍स को डाउनलोड करनी होंगी. आइए जानें कौन सी एप्‍स आपको बस टिकट बुक करने में हेल्‍प कर सकती हैं.


रेड बसइस एप को इग्जिगो ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए प्रोवाइड कराया है. इस एप से इग्जिगो के नेटवर्क को यूज करके बस टिकट बुक करा सकते हैं. इग्जिगो ने इस एप को बस टिकट बुकिंग को सिम्पलीफाई कर दिया है. एंड्रायड फोन यूजर्स इस एप में ट्रेवल डेस्टिनेशन का नाम जैसे शहर और कस्बे का नाम इंटर कर सकते हैं. इस एप से ट्रेवल डेस्टिनेशन को जाने वाली बसों के एक वीक तक की बुकिंग स्टेटस चेक किया जा सकता है. इस एप में आप प्राइस, शहर का नाम और बस छूटने के टाइम से अवेलेबल बसों को फिल्टर कर सकते हैं.इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. मेक माई ट्रिप
यह एप बस बुकिंग सर्विस अवेलेबल करती है. इस एप से आप मल्टीपल फिल्टर्स को यूज करके अपने लिए एक परफेक्ट बस ट्रेवल प्लान कर सकते हैं. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.गो आईबीबो


इस एप से एंड्रॉयड फोन यूजर्स बस टिकट्स को डिस्काउंट पर प्राप्त कर सकते हैं. यह बस बुकिंग के साथ साथ होटल बुकिंग का फीचर भी देती है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh