ब्रिटेन ने अपनी एक रिपोर्ट में मोस्‍ट वांटेड अपराधी दाउद इब्राहिम का जिक्र कर उसे फिर से चर्चा में ला दिया है। रिपोर्ट में कहा गया कि दाउद इस पाकिस्‍तान में है और एक-दो नहीं वह 21 नाम बदल चुका है। वैसे बॉलीवुड ने भी दाउद के कई रूप दिखाए हैं। उसके जीवन पर बेस्‍ड कई फिल्‍में बन चुकी हैं। देखें उसकी एक झलक...

डॉन तेरे कितने नाम
ब्रिटेन ने फाइनेंशियल सेंक्शंस (आर्थिक प्रतिबंधों) से जुड़ी असेट फ्रीज लिस्ट जारी की। इसमें भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। लिस्ट में दाऊद की नागरिकता भारतीय दर्ज है। इसके अलावा उसके पाकिस्तान स्थित 3 पतों का जिक्र किया गया। दाऊद के 21 उपनाम भी बताए गए, जिनका वो इस्तेमाल करता रहा है। यूके ट्रेजरी डिपार्टमेंट की इस लिस्ट का नाम कंसोलिडेटेड लिस्ट ऑफ फाइनेंशियल सैंक्शंस टारगेट्स इन यूके है, जिसे सोमवार को ही अपडेट किया गया।
ये पांच फिल्में बनी हैं दाउद के जीवन पर

2. 'डी'
2005 में बनी इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम के किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आए। इस फिल्म का निर्माण भी राम गोपाल वर्मा ने ही किया था। यह फिल्म भी काफी चर्चा में रही।

4. 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन'
'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन' फिल्म भी दाऊद पर बनी फिल्मों में एक है। यह फिल्म भी 2013 में बनी थी। इसमें अक्षय कुमार ने दाऊद का किरदार निभाया था। फिल्म की दर्शकों ने काफी तारीफ की थी।

5. 'डी डे'
2013 में बनी फिल्म 'डी डे' में दाऊद का किरदार ऋषि कपूर ने निभाया था। फिल्मकार निखिल आडवाणी की यह फिल्म भी काफी पसंद की गई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari