भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी कप्‍तान विराट कोहली के कंधो पर टिकी है। कोहली ने इस मैच में 21वां टेस्‍ट शतक जड़ दिया है। यही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उनका दूसरा टेस्‍ट शतक है। प्रोटीज के खिलाफ टेस्‍ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले ये हैं 5 भारतीय बल्‍लेबाज....


1. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.46 की औसत से 1741 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक भी निकले। हालांकि वह प्रोटीज के खिलाफ कभी दोहरा शतक नहीं जड़ पाए। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 169 रन है।3. मो. अजहरुद्दीनइस लिस्ट में तीसरा नाम है पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन का। अजहर ने प्रोटीज के खिलाफ 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41.00 की औसत से 779 रन बनाए। इस दौरान अजहर के बल्ले से 4 शतक निकले। उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 163 रन है।शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज


5. विराट कोहली

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर ही है। हालांकि हाल में चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वह फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 153 रन ठोक कर अपनी लय में लौट आए। रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कोहली ने प्रोटीज के खिलाफ 8 मैच खेलकर 54.00 की औसत से 648 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले।अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से शुरु, विराट के साथ 2008 में U-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले बाकी 10 खिलाड़ी अब कहां हैं

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari