अक्‍सर लोग यह कहते हैं कि जिसे शराब सिगरेट की लत लग गई है वह जल्‍दी नहीं छूटती है। यह बात तो सच है कि ये लत नहीं छूटती है लेकिन हाल ही में एक सर्वे हुआ है कि जिसमें शराब सिगरेट से इतर कुछ चीजें ऐसी है जिनकी लोगों को लत लग जाती है। इन खाने पीने की चीजों का लोगों में एक नशा सा हो जाता है। जिसतरह से शराब और सिगरेट के बगैर नहीं रह पाते हैं उसी तरह लोग इन खानें की चीजों के बगैर भी नहीं रह पाते हैं। ऐसे में आइए जानें वो खास 5 चीजें जिन्‍हें खाने से लोगों को हो जाती है इनकी लत...

पिज्जा:
पिज्जा आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। सर्वे में यह सामने आया है कि पिज्जा का नशा लोगों के सिर पर अधिक चढ़ता है। 10 में से 4.01 स्केल पर रखा गया है। इसकी लत जल्दी नहीं छूटती है।

चिप्स:
आलू के चिप्स की तो बात ही अलग है। ये इतने चटपटे और अच्छे लगते हैं कि इन्हें भी 10 में  3.73 रेट ही दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इसे खाने के बाद वजन भी तेजी से बढ़ता है।

केक:
किसी भी फ्लेवर का केक हो इसे खाने के बाद इसे क्रेविग बढ़ती ही जाती है। केक हर जगह खास मौके पर आसानी से मुहैया हो जाता है। केक को 3.26 अंक दिए गए हैं। यह आज कई  फ्लेवर में उपलब्ध है।

inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Shweta Mishra