बॉलीवुड फिल्मों के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है। ये जून उनके लिए कई अच्छी फिल्मों की सौगात लेकर आया है। इस महीने हर सप्ताह एक बड़ी फिल्म छोटी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें विवादों में घिरी 'उड़ता पंजाब' और 'शोरगुल' जैसी फिल्‍में भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानें इस महीने धमाल मचाने आ रही बॉलीवुड की इन 5 फिल्‍मों के बारे में...


'दो लफ्ज़ों की कहानी': 10 जून
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'सरबजीत' के बाद एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दो दिन बाद उनकी फिल्म 'दो लफ्ज़ों की कहानी' की कहानी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणदीप फाइटर सूरज की भूमिका निभा तो काजल अग्रवाल जैनी के रोल में होंगी। जैनी ब्लाइंड होती और सूरज उसे बहुत प्यार करता है। उसके इलाज के पैसों के लिए रिंग फाइटिंग करता है।


'रमन राघव 2.0': 24 जून

इसी महीने फिल्म रमन राघव 2.0 भी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मुंबई के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है। यह किलर 1960 में पूरी मुंबई में अपना आतंक फैलाए था। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में सीरियल किलर की भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में विक्की कौशल भी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने ही किया है।


'शोरगुल': 24 जून

यूपी के मुज्जफरनगर दंगों पर आधारित फिल्म 'शोरगुल'अपने रिलीज से पहले ही विवादों में छाई है। इस फिल्म में अभिनेता जिमी शेरगिल ने बीजेपी के नेता सोम सिंह राणा के किरदार को निभाया है। कहा जा रहा  है कि इस फिल्म में एक बार फिर मुसलमान लड़की और हिन्दू लड़के की कहानी दोहराई गई है। इस फिल्म को लेकर कुछ धार्मिक संगठनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra