आईपीएल 2018 में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान बल्‍लेबाजों के बल्‍ले से जमकर रन निकले। गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई पंजाब के केएल राहुल ने आईपीएल हिस्‍ट्री की फॉस्‍टेस्‍ट हॉफसेंचुरी भी जड़ दी।


अशोक डिंडा- 30 रन, आइपीएल 2017अशोक ने मुंबई के खिलाफ पुणे की पारी का 20वां ओवर किया था। हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी से इस ओवर में डिंडा ने 4 छक्के और एक चौका खाया और 30 रन लुटा डाले।  राहुल शुक्ला- 27 रन, आइपीएल 2014राहुल ने केवल सात आइपीएल मैच खेले हैं। 2014 में दिल्ली की ओर से राहुल ने आखिरी ओवर फेंका था और उनके सामने थे बैंगलोर के युवराज सिंह। युवी ने शुक्ला पर 4 छक्के मारे थे और राहुल ने एक वाइड और एक नो-बॉल के साथ 27 रन दिए। इसके बाद उन्होंने केवल एक मैच और खेला।मशरफे मुर्तजा- 26 रन, आइपीएल 2009
कोलकाता का आखिरी ओवर करा रहे मुर्तजा के सामने थे डेक्कन के रोहित शर्मा। इस ओवर में मुर्तजा ने आठ गेंदें कराई थीं और आखिरी गेंद पर डेक्कन को एक रन चाहिए था, रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari