बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ईशा कोप्‍पिकर आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं। ईशा का नाम उन फिल्‍मी हसीनाओं में गिना जाता है। जिन्‍होंने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आइए जानें और वो कौन-कौन फेमस एक्‍ट्रेसेज हैं जिन्‍होंने शादीशुदा जिंदगी के बाद फिल्‍मी पर्दे की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा।

ईशा कोप्पिकर :
ईशा कोप्पिकर ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की। शादी के बाद ईशा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। फिलहाल वे अपनी फैमिली में बिजी हैं। ईशा ने 'फिजा' (2000), 'प्यार इश्क मोहब्बत' (2001), 'कंपनी' (2002), 'कांटे' (2002), 'दिल का रिश्ता' (2003), 'डरना मना है' (2003), 'क्या कूल हैं हम' (2005) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

सोनाली बेंद्रे :
फिल्म 'बाम्बे' के गाने "हम्मा हम्मा" से फिल्मों में सनसनीखेज एंट्री करने वाली सोनाली बेंद्रे उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने शाहरुख, आमिर और सलमान तीनों खान सुपर स्टार के साथ काम किया है। पर ये भी सच है कि उनका शुमार कभी सुपर एक्ट्रेसेज में नहीं किया गया। फाइनली 2002 में उन्होंने निर्माता निर्देशक गोल्डी बहल से शादी कर ली और 'कल हो ना हो' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में स्पेशल अपीयरेंस देने के अलावा कभी फिल्मों में नजर नहीं आयीं।

गायत्री जोशी :
फिल्म 'स्वदेश' में शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी को ड्रीम ओपनिंग मिली। पर परफेक्ट भारतीय चेहरे मोहरे और स्वाभाविक एक्टिंग करने वाली ये अभिनेत्री शायद कभी भी फिल्मों को लेकर इतनी क्रेजी नहीं थी। लिहाजा उन्होंने 2005 में ओबेराय कंस्ट्रक्शंस के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेराय से शादी करके सिल्वर स्क्रीन को नमस्ते कर ली।

भाग्यश्री :
अपने एक फैसले के चलते सुपर सक्सेजफुल फिल्म 'मैंने प्यार किया' से डेब्यु करने वाली भाग्यश्री वन फिल्म वंडर बन कर रह गयीं। इस फिल्म ने जहां सलमान खान को सुपर सितारा बना दिया वहीं भाग्यश्री को कामयाबी के बावजूद 19 सयाल की उम्र में शादी करने के फैसले ने सिल्वर स्क्रीन से गायब कर दिया। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में अपने पति हिमालय दासानी के साथ काम किया पर बात बनी नहीं। फिल्हाल वो टीवी के लिए सीरियल्स में नजर आती रहती हैं।

सायरा बानो :
सक्सेज के शिखर पर खड़ी संगमरमर की गुड़िया कही जाने वाली सायरा बानो को महज 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार की शक्ल में अपना ड्रीम मैन मिल गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली। शादी के बाद सायरा ने फिल्मों में एक्टिंग से सन्यास ले लिया और उनका कहना है कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari