पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में ANP नेता समेत 20 लोगों की मौत हो गई।

एक मीटिंग के लिए हुए थे एकत्रित
पेशावर (पीटीआई)।
पाकिस्तान के पेशावर में चुनावी रैली के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में अवामी नेशनल पार्टी के वरिष्ट नेता हारुन बिलौर समेत 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आमे चुनाव से पहले यह दूसरा आतंकी हमला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला मंगवार को मध्यरात्रि से पहले तब किया गया, जब एएनपी नेता हारून बिलौर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता यकातुत क्षेत्र में एक मीटिंग के लिए एकत्रित हुए थे।
महीने की शुरुआत में भी आतंकी हमला
बिल्लौर के स्टेज पर पहुंचने के बाद वहां खूब पटाखे जलाए जा रहे थे तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। विस्फोट के बाद बिल्लौर पहले गंभीर रूप से घायल हुए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। राहत एवं बचाव टीम इस वक्त भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और अधिकारियों द्वारा विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है। चुनाव रैली के दौरान यह दूसरा आतंकी हमला था, इससे पहले इस महीने की शुरुआत में केपीके प्रांत के पास एक चुनावी रैली के दौरान विस्फोट किया गया था, जिसमें मठहिदा मजलिस-ए-अमल पार्टी के उम्मीदवार समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

आत्मघाती हमले के चलते बिल्लौर के पिता की भी मौत  
पाकिस्तान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सरदार मुहम्मद रजा ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह हमारे सुरक्षा संस्थानों की कमजोरी और पारदर्शी चुनावों के खिलाफ साजिश दर्शाता है।' बता दें कि बिल्लौर के पिता और एएनपी के वरिष्ठ नेता बशीर बिल्लौर की मौत भी 2012 में पेशावर में पार्टी मीटिंग के दौरान तालिबान के हमलावर द्वारा किये गए आत्मघाती हमले के बाद हुई थी।

अफगानिस्तान में पेट्रोल पंप पर खुद को उड़ाया, आत्मघाती हमले में 12 की मौत

अमेरिका में अखबार के दफ्तर पर हमला, पांच लोगों की मौत

Posted By: Mukul Kumar