5 पार्को में जल्द ही मिनी स्थापित करेगा एमडीए

 

11 पार्को में मिनी जिम स्थापित होगें दूसरा चरण पूरा होने पर

 

Meerut। एमडीए के 5 नए पार्को में मिनी जिम को मंजूरी मिल गई है। कमिश्नर के निर्देश के बाद एमडीए विभिन्न आवासीय योजनाओं के 5 पार्को में जल्द मिनी स्थापित करेगा। दूसरा चरण पूर्ण होने के बाद मेरठ के 11 पार्को में मिनी जिम स्थापित होगें।

 

यहां लगेंगे पार्क

एमडीए वीसी साहब सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में गंगानगर योजना के पॉकेट सी, वेदव्यासपुरी सेक्टर ए, शताब्दीनगर में 1 पार्क, 1 पार्क लोहियानगर योजना में और 1 पार्क श्रद्धापुरी योजना में कुल 5 पार्क स्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में प्रभारी उद्यान एके सिंह को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। प्रथम चरण में स्थापित पार्को के आधार पर ही मानकों को ध्यान में रखकर मिनी जिम के उपकरणों को स्थापित किया जाएगा।

 

कुल 11 पार्क

 

यहां हैं मिनी जिम

गंगानगर जोनल पार्क

रक्षापुरम सेक्टर 1

रक्षापुरम सेक्टर 4

शहीद स्मारक

डिफेंस एन्क्लेव

सैनिक विहार

 

यहां होने हैं स्थापित

गंगानगर पॉकेट सी

वेदव्यासपुरी

शताब्दीनगर

लोहियानगर

श्रद्धापुरी

 

दूसरे चरण में एमडीए की आवासीय योजनाओं में 5 पार्को में मिनी जिम स्थापित किए जा रहे हैं। कुल 11 पार्को में अब मिनी जिम हो जाएंगे।

साहब सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए

Posted By: Inextlive