-पुलिस बरामदगी में जुटी, अब तक सबसे बड़ी बरामदगी की उम्मीद

BAREILLY: टॉप कैरेट लूटकांड के मास्टर माइंड सतनाम को बरेली पुलिस पकड़कर पंजाब से बरेली ले आयी है। उसपर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस रिकवरी में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में करीब 25 लाख की ज्वैलरी की सबसे बड़ी रिकवरी हो सकती है, क्योंकि सतनाम अपने हिस्से का माल बेच नहीं सका था। पुलिस रिकवरी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। इससे पहले पुलिस 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और 16 लाख की ज्वैलरी बरामद कर चुकी है। अब इस मामले में सिर्फ राजेश उर्फ झंडू की गिरफ्तारी बाकी है।

जेल से छूटने की बाद की वारदात

बता दें कि 4 जून को टॉप कैरेट ज्वैलर्स लूटकांड में पुलिस को मास्टर माइंड सतनाम की तलाश थी। बरेली क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें लगी हुई थीं। दोनों ही टीमें को इनपुट मिला लेकिन क्राइम ब्रांच ने बाजी मार दी और पंजाब पहुंचकर सतनाम को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे बरेली लाया गया। पुलिस पूछताछ में सतनाम ने बताया है कि उसकी निर्मल, शंकर, मनोज वाल्मीकि और राजेश उर्फ झंडू से मुलाकात हुई थी। वह वारदात से 20 दिन पहले ही जेल से छूटा था। वह इस दौरान शाहजहांपुर में अपनी बहन के घर रहा था। जेल से छूटने के बाद निर्मल ने उससे ज्वैलरी शॉप के बारे में बताया था। जिसके बाद उसने लूट की साजिश रची थी। लूट के बाद वह फरार हो गया था। पहले उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली थी। यहां एसटीएफ की टीम भी गई थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था।

Posted By: Inextlive