खूबसूरती पर फिल्‍म एक्‍ट्रेसेज का ही हक हो ये कोई जरूरी नहीं बल्‍कि सच तो ये है कि ब्‍यूटी और ब्रेन के डैडली कांबिनेशन की मिसाल बनी कई महिला उद्यमी अपने नाम का परचम दुनिया भर में लहरा रही हैं। ऐसे में आज हम भारत की बात करेंगे और मिलवायेंगे देश के टॉप के बिजनेसमैन की टॉप फाइव वाइव्‍स से जो ब्‍यूटीफुल भी हैं और सक्‍सेजफुल बिजनेस वुमेन भी।

नीता अंबानी
पहले बात शुरू होगी नीता अंबानी से ही क्योंकि उनकी जबर दरूत पॉवर को नजर अंदाज करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। बेहद खूबसूरत नीता अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी हैं। नीता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन भी हैं। उनको श्री चंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती विश्व यूनीवर्सिटी कांचीपुरम से शिक्षा, समाज सेवा और मानव प्रेम के लिए डाक्टरेट की उपाधि मिली है। नीता अंबानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की सह-मालकिन भी हैं। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड के "दृष्टि" नामक समाज सेवी संस्था से भी जुड़ी हैं।

आयशा थापर
आयशा थापर सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के प्रेजिडेंट रह चुके निकेश अरोड़ा की पत्नी हैं। 2014 में निकेश से शादी करने वाली आयशा की यह दूसरी शादी है। निकेश अरोड़ा दुनिया में सबसे अधिक सैलरी उठाने वाले बैंकर्स में शुमार रहे हैं। खुद आयशा केसीटी ग्रुप के रियल इस्टेट इंडियन सिटी प्रॉपर्टीज इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
जब दौलतमंद खरीद सकेंगे लंबी उम्र और तेज दिमाग! तब ऐसी हो जाएगी हमारी दुनिया

नताशा पूनावाला
भारत के टॉप 10 अमीर लोगों में शामिल साइरस पूनावाला की बहू नताशा पूनावाला उनके बेटे अदार पूनावाला की वाइफ हैं। 2006 में अदार से पुणे में शादी करने वाली नताशा का लाइफ स्टाइल और उनका लुक काफी ग्लैमरस है। वे अक्सर पेज थ्री पार्टीज थ्रो करती रहती हैं। इसके अलावा वे खुद भी अपने पति के साथ बिजनेस में सहयोग करती हैं।
40 किमी पढऩे जाने वाली अर्पिता का बनाया छोटा भीम गेम हुआ पॉपुलर

गायत्री रेड्डी
2011 में हुए आईपीएल के दौरान वे जब आपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स का काम गायत्री रेड्डी ने संभाला तो वे गूगल पर मोस्ट सर्च यंग लेडी के रूप में काफी चर्चा में आ गई थीं। गायत्री, डेक्कन क्रॉनिकल अखबार के मालिक टी वेंकटराम रेड्‌डी की बेटी हैं। उन्होंने अनीश भाटिया से शादी की है। अनीश की एयर एशिया में भी हिस्सेदारी है। वे डेक्कन क्रॉनिकल अखबार की फीचर एडिटर भी रही हैं और ट्रैवल, फैशन, खानपान और खेलों पर आर्टिकल और इंटरव्यु लिखती रही हैं। उनके पति अनीश के पिता दिल्ली के बड़े कारोबारी अरुण भाटिया हैं। गायत्री के जेठ अमित भाटिया दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में से एक लक्ष्मीनिवास मित्तल के दामाद हैं।
सबसे ज्यादा अरबपति बनाने वाले दुनिया के टॉप 10 कॉलेज

राखी कपूर टंडन
28 साल की एमबीए ग्रैजुएट राखी कपूर टंडन यस बैंक के फाउंडर और सीईओ डॉ. राणा कपूर की बेटी हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए किया है। राखी यस बैंक का ब्रांड मैनेजमेंट और प्लानिंग डिपार्टमेंट भी संभालती हैं। साथ ही वे रूरल एग्री वेंचर्स इंडिया प्रा. लि. की ओनर भी हैं। राखी की शादी दिल्ली और दुबई बेस्ड बिजनेसमैन अल्केश टंडन से हुई है। वे रास हाउसिंग फाइनेंस की प्रमोटर और डायरेक्टर भी हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth