एक बेहतरीन और अच्‍छे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन की तलाश सभीको रहती है। ऐसे में अगर जबरदस्‍त स्‍पेसिफिकेशन के साथ किफायती दाम मिल जाए तो इससे बड़ा तोहफा कोई नहीं। मार्केट में 10000 से कम कीमत के कुछ खास स्‍मार्टफोन आने वाले हैं। जो यूजर्स को काफी अट्रैक्‍ट कर सकते हैं। आइए देखें एक झलक...

(1) Xiaomi Redmi Note 2 Prime :-
इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 2.2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो जियाओमी के इस 4जी हैंडसेट में 2 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 32जीबी की इंटरनल मेमोरी और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Redmi Note 2 Prime में 13 एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 3060mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

(2) Asus Pegasus X002 :-

इसमें 5.0 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.5GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो आसुस के इस 4जी हैंडसेट में 2 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Pegasus X002 में 8 एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 2500mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।

(3) Alcatel One Touch Flash Plus :-

इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.5GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो अल्काटेल के इस 4जी हैंडसेट में 2 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। One Touch Flash Plus में 13 एमपी का रियर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 3500mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 9,990 रुपये है।

(4) Lenovo A6010 :-

इसमें 5. इंच की डिस्प्ले मिलेगी, तो वहीं 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। रैम पर गौर करें तो लेनेवो के इस 4जी हैंडसेट में 2 जीबी की रैम मिलेगी। इसके अलावा 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। Lenovo A6010 में 13 एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। साथ ही इसमें 2300mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari