हायर एजुकेशन पर रिसर्च करने वाली ऑर्गनाइजेशन द टाइम्‍स हायर एजुकेशन ने हाल ही में टॉप एशियन कॉलेजों की एक लिस्‍ट जारी की है. इस लिस्‍ट में भारत के दस कॉलेज शामिल हैं.


IITs ने बढाई देश की शानद टाइम्स हायर एजुकेशन की टॉप 100 कॉलेजों की लिस्ट में इंडिया के 10 इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में देश के दस कॉलेजों में 6 आईआईटी शामिल हैं. इस लिस्ट में आईआईटी खड़गपुर 45 वें नम्बर पर,आईआईटी कानपुर 55 वें नम्बर पर,आईआईटी दिल्ली और रुड़की 59 वें नम्बर पर, आईआईटी गुवाहाटी 74 वें नम्बर पर और आईआईटी चैन्नई 76 वें नम्बर पर है. जेएनयु पहुंचा 90th पोजिशन परद टाइम्स हायर एजुकेशन की इस रेंकिंग में देश का सबसे फेमस सेंट्रल युनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरु को 90 वां स्थान मिला है. इसके साथ ही इस टाइम्स हायर एजुकेशन ने कहा है कि भारत को हायर एजुकेशन में सबसे ज्यादा सुधार वाला देश बताया है.कोलकाता और उत्तरप्रदेश की युनिवर्सिटी भी शामिल
द टाइम्स हायर एजुकेशन की इस लिस्ट में कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी भी शामिल है. इसके साथ ही इस लिस्ट में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 80 वें नम्बर पर है. पिछले साल थे सिर्फ तीन कॉलेज


इस लिस्ट में पिछले साल वर्ष 2013 में सिर्फ तीन भारतीय संस्थान शामिल हो गए हैं जिनकी संख्या बढ़कर 10 हो गई है. द टाइम्स ऑफ हायर एजुकेशन के मुताबिक रैंकिग में यह सुधार रैंकिंग प्रक्रिया में बैटर पार्टिसिपेशन की वजह से है. गौरतलब है कि प्रेसीडेंट प्रणव मुखर्जी ने सभी यूनिवर्सिटी को रेंकिंग प्रक्रिया में भाग लेने को कहा था.

Posted By: Prabha Punj Mishra