धीमी शुरूआत के बाद अपनी लागत 5 करोड़ रुपये से करीब 3 करोड़ रुपये ज्‍यादा कमा चुकी नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्‍टारर फिल्‍म बाबू मोशाय बंदूकबाज बॉलीवुड की इस साल की सातवीं सबसे ज्‍यादा कमाई वाली फिल्‍म बन गई है। फिल्‍म ने अब तक 8.23 करोड़ रुपये कमाये हैं आइये जानें इस लिस्‍ट में बाकी छह फिल्‍में कौन सी हैं।

1- बाहुबली 2: द कन्क्लूजन
प्रभास, राणा डुग्गूपति, राम्या और अनुष्का शेट्टी जैसे सितारों से सजी इस साल की सबसे कामयाब और सबसे चर्चित फिलम रही बाहुबली 2: द कन्क्लूजन जिसका बजट 90 करोड़ रुपये था जबकि कमाई 511 करोड़ रुपये हुई यानि फिल्म ने बजट से कुल 421 करोड़ रुपये ज्यादा कमा लिए।

2- टॉयलेट- एक प्रेमकथा
एक मैसेज फिल्म होने के बावजूद अक्षय कुमार और भूमि पेढेणकर की फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा ने अच्छी कमाई की। इस फिल्म का बजट 24 करोड़ रुपये था कमाई हुई 129 करोड़ रुपये यानि खर्च से 105 करोड़ रुपये ज्यादा।

बॉलीवुड के वो 10 स्टार किड्स जिन्हें अब तक आपने ना फिल्मों में देखा और ना देख पाएंगे

3- हिंदी मीडियम
इरफान खान और हुमा कुरैशी की फिल्म समाज पर एक सटायर थी जो महज 22 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई और कमा लिए 69 करोड़ रुपये यानी पूरे 47 करोड़ रुपये का प्रॉफिट।

राजा-महाराजाओं पर बनी बॉलीवुड की वो हिट फिल्में
 
4- जॉली एलएलबी 2
अक्षय कुमार का नाम अब कमाई की गारंटी बन चुका है। उनकी इसी साल रिलीज हुई फिल्म जॉली एलएलबी 2 जो सिर्फ 45 करोड़ रुपये के बजट से बनी और 117 करोड़ रुपये कमा कर र्निमाता को 72 करोड़ रुपये का फायदा दे गई।

 जानें जब इन फिल्मों के सेट पर हुए हादसे
5- बद्रीनाथ की दुल्हनिया
फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने वरुण धवन को दिलवाले की नाकामी के सदमे से उबार लिया। आलिया भट्ट के साथ उनकी इस फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये था और कमाई हुई 116.6 करोड़ रुपये यानि फिल्म को 71.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ।
 

6- काबिल
ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल भी अपनी शानदार कहानी के दम पर इस फेहरिस्त में शामिल हुई और महज 50 करोड़ रुपये के बजट में 126.8 करोड़ रुपये
कमा कर 76.8 करोड़ रुपये का फायदा दे गई।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth