दुनिया भर को सुदूर अंतरिक्ष के साथ साथ रहस्‍यमयी और खूबसूरत गृह शनि की चौंका देने वाली तस्‍वीरें दिखाने वाले नासा के स्‍पेशक्राफ्ट कैसिनी ने कल यानि 15 सितंबर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सालों लंबे अपने इस सफर में कैसिनी ने धरती पर हजारों चौंकाने वाली तस्‍वीरें भेजीं। आइए कैसिनी के विदाई के मौके पर हम भी देखें कैसिनी द्वारा भेजी गईं सबसे रहस्‍यमयी 10 तस्‍वीरें।

आज से करीब 20 साल पहले यानि 15 अक्टूबर 1997 को धरती से चलकर अपने सौरमंडल का अंतहीन सफर करने वाले कैसिनी को अब तक का सबसे सक्सेसफुल स्पेशक्राफ्टमाना जाता है। कैसिनी ने अपने सफर के दौरान शनि ही नहीं शुक्र और जुपीटर गृह की भी शानदार और चौंकाने वाली तस्वीरें नासा को भेजीं। इतनी सारी तस्वीरों में से 10 रहस्यमयी तस्वीरें छांटना आसान नहीं था। तो देखिए ये चुनिंदा तस्वीरें।

 

लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: सैटर्न यानि शनि गृह को अपने रहस्यमयी छल्लों के कारण नाम मिला है ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’। साल 2007 में कैसिनी द्वारा ली गई इस तस्वीर में शनि के वलयों यानि रिंग्स पर पड़ती गृह की विशालकाया छाया बहुत ही शानदार और रहस्य से भरी है।

 

कैसिनी द्वारा 2005 में ली गई इस तस्वीर में दिख रहा है शनि गृह का स्पंजी चंद्रमा Hyperion। यह बहुत अनोखी तस्वीर कैसिनी ने करीब 39 हजार किमी की दूरी से ली है।

 

शनि के वलयों यानि छल्लों में दिखने वाली ऐसी लहरें यानि वेव्स कैसिनी से पहले किसी ने दुनिया को नहीं दिखाई थीं।

 

कैसिनी द्वारा फरवरी 2007 में ली गई इस फोटो में शनि गृह के ध्रुवीय प्रदेश के इन्फ्रारेड यानि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिऐशन की तस्वीर कितना विशालकाय और डरावनी सी दिख रहा है।


कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट


शनि के 62 चंद्रमाओं में से एक Enceladus की सतह से निकलते गर्म लावे के फव्वारे कैसिनी द्वारा ली गई इस शानदार तस्वीर में साफ देखे जा सकते हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra