आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि जब भी आईपीएल की बात होती है तो लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इन दिनों भी आईपीएल का दसवां सीजन खेल जा रहा है। हालांकि आईपीएल मैच जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहता है उतना ही विवादों को लेकर भी। 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक करीब 20 विवादित मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में आइए यहां आइपीएल के ये 5 बड़े विवाद...


कोच्चि टस्कर्स की टीम सस्पेंड: 2011 के आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स की टीम की चर्चा में रही। बीसीसीआई ने इस टीम को सस्पेंड कर दिया था। हालांकि बाद में इसके संस्पेंड की वजह कोच्चि की टीम ने बीसीसीआई को सालाना दिए जाने वाले पैसे का भुगतान समय ने नहीं किया था।चीयरलीडर से बुरा व्यवहार: साल 2011 में चीयरलीडर्स द्वारा खिलाड़ियों पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगा था। दक्षिण अफ्रीका की चीयरलीडर गैब्रियाला पोस्कलेटो ने अपने ब्लॉग पर खिलाड़ियों पर यह आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि खिलाड़ी उन्हें गलत नजरों से देखते हैं। इस पर काफी हंगामा हुआ था। गंभीर ने कोहली पर की टिप्पणी:


2013 के आईपीएल में चिन्नास्वामी स्टेडियम खेले बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच विवाद हुआ था। कोहली जब आउट होकर लौट रहे थे उसी समय गंभीर ने पीछे से उन पर कोई टिप्पणी की तो बहस शुरू हो गई थी।हरभजन ने श्रीसंत को मारा थप्पड:

2008 के आईपीएल में हरभजन और श्रीसंत का थप्पड़ वाला मामला काफी चर्चा में रहा। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एक मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद श्रीसंत मैदान पर बच्चों की तरह फूट-फूट कर रोए थे। पोलार्ड पर स्लेजिंग का आरोप: 2014 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स और मुम्बई इंडियंस के बीच मैच हो रहा था। इस दौरान पोलार्ड ने मिचेल स्टार्क की ओर अपना बल्ला फेंक दिया था। हालांकि वह बल्ला स्टार्क तक नहीं पहुंचा। इस हरकत के बाद पोलार्ड पर स्लेजिंग का आरोप भी लगा था।इस क्रिकेटर की पत्नी की खूबसूरती के आगे कटरीना भी भरती हैं पानी!सौरव और केकेआर के बीच विवाद: सौरव गांगुली और कोलकाता नाइटराइडर्स का मामला विवादित रहा। केकेआर की टीम ने उन्हें पहले कप्तानी से हटाया उसके बाद 2011 की आईपीएल नीलामी में सौरव गांगुली के लिए बोली तक नहीं लगाई। इसके बाद सौरव के फैंस ने नो दादा, नो केकेआर अभियान तक चलाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra