हर दौर में बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज के अलग अलग हेयरस्‍टाइल फेमस हुए हैं। ये जरूर है कि पहले इन अभिनेत्रियों के इनड्विजुअल हेयरस्‍टाइल पसंद किए जाते थे। अब इनकी फिल्‍मों में लुक के हिसाब से ये अपने बालों को स्‍टाइल करती हैं। बहरहाल आप कैसी दिखना चाहती हैं ये आपके हेयर स्‍टाइल से भी तय होता है। ऐसे में आप इन एक्‍ट्रेसेज के डिफरेंट फिल्‍मों में अपनाये गए हेयरस्‍टाइल से आप इंस्‍प्रेशन ले सकती हैं। तो देखिए नीचे दिया गया कौन सा स्‍टाइल है आपके लिए एकदम सही।

टॉमब्वॉय हेयरस्टाइल
ये वो अंदाज है जो काजोल ने फिल्म दुश्मन और कुछ कुछ होता है से शुरू किया और अनुष्का ने उसे फिल्म पीके तक कैरी किया। वैसे आप इस फेहरिस्त में लक्ष्य की प्रीति जिंटा को भी शामिल कर सकती हैं। शॉर्ट स्टेट बालों में आप काफी टॉम ब्वॉयइश लग सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में बार बार बालों को सेट करने और संभालने का भी टेंशन नहीं होता।

शॉर्ट लेयर और साइड मांग वाला स्टाइल
ये हेयर स्टाइल आपको थोड़ा मार्डन पर मेच्योर लुक देता है। इसे सबसे पहले आपने फिल्म अंजाना अंजानी में प्रियंका चोपड़ा को कैरी किए देखा होगा। वैसे बिपाशा बसु भी अक्सर रील और रियल लाइफ में इस हेयर स्टाइल के साथ दिखाई दी हैं।

बॉउफ्फेंट स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में सामने की ओर छोटा सा पफ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर चाहे जूड़ा बना लें या नीचे से हल्का कर्ल करके खुला छोड़ दें। वैसे तो ये सिक्सटीज का फेमस हेयर स्टाइल रहा है जब शर्मिला टैगोर और वहीदा रहमान जैसी एक्ट्रेसेज इसमें काफी नजर आती थीं। इसके बावजूद आजकल के दौर में भी आपने माधुरी दीक्षित से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कई एक्ट्रेसेज को इस अंदाज को अपनाते देखा होगा।

हेयर पफ पोनीटेल और बन
बालों में हल्का सा पफ बना कर पोनीटेल या बन बनायें। ये लुक भी चला तो सिक्सटीज से ही है इसी वजह से ही दीपिका पादुकोण ने इसे अपनी फिल्म ओम शांति ओम में कैरी किया था।

मैस्सी वेव
आपको कॉकटेल में दीपिका का हेयर स्टाइल याद है बस वो ही है मेस्सी वेव हेयर स्टाइल। यानि ये है बिखरे बालों वाली हेयरस्टाइल अगर आपके बाल पतले हैं और आप कॉलेज जाने के लिए कुछ डिफरेंट हेयर स्टाइल चाहती हैं तो ये परफेक्ट हैं। वैसे इस लुक में आपने सिडक्टिव चित्रांगदा सिंह को भी देखा होगा।

लांग वेव्स हेयर
लंबे बालों को वेव्स या हल्का सा कर्ली रख कर आप ये स्टाइल पा सकती हैं लेकिन इसके लिए आपका हेयर कट लेयर शेप में ही होना चाहिए। ये कुछ कुछ फिल्म टू स्टेट में आलिया भट्ट के हेयर स्टाइल जैसा लुक होगा।

फिश टेल चोटी
प्रियंका चोप़डा और सोनम कपूर जैसी कई एक्ट्रेसेज को आपने फिश टेल चोटी में देखा होगा।  इसके लिए बालों को एक ओर करके दो हिस्सों में बांटे। दोनों हिस्सों को अंगूठे के साथ वाली अंगुली की मदद से अलग कर लें। दूसरे हाथ से दूसरे हिस्से से कुछ बाल लें। थो़डे बालों से फिश टेल साफ बनेगी। इन बालों को पहले हिस्से से जो़ड लें। फिर कुछ बाल दूसरे हिस्से से लें और उन्हें पहले वाले हिस्से में रख दें।


पोकर स्टेट हेयर स्टाइल
सीधे और लंबे बालों के सादगी से भरे इस हेयर स्टाइल में आपने करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर फ्रीडा पिंटो तक सबको देखा होगा। पार्टी हो या कैजुअल गेट टु गेदर ये हेयर स्टाइल सब जगह आराम से कैरी किया जा सकता है।

रेड स्ट्रीक हेयर स्टाइल
फिल्म एक मैं और एक तू में आपने करीना कपूर को अपने एक तरफ के कुछ बालों को रेड कलर से कलर करे हुए देख होगा। ये स्टाइल भी इन दिनों काफी इन है। खासतौर पर ब्राउन बालों वाली गर्ल्स अपने बालों को इस तरह से कलर करके काफी हेप स्टाइल शो कर कर सकती हैं।

हाइलाइटेड हेयर  
जैसे बालों को रेड स्ट्रीक्स से हाई लाइट किया जाता है वैसे ब्लू, येलो और कुछ दूसरे इलेक्ट्रिक ब्राइट कलर्स में भी बालों को हाई लाइट करना इन ट्रेंड हैं। फैशन एसेसरीज में हेयर हाईलाइटर्स का चलन काफी बढ़ चुका है।

 

 

Posted By: Molly Seth