कई लोगों को हॉरर मूवीज देखने में सबसे ज्‍यादा मजा आता है। ऐसे लोगों के लिए हम बॉलीवुड की टॉप टेन हॉरर मूवी की लिस्‍ट लेकर आये हैं। इन फिल्‍मों को देख कर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। तो अगर आप भुतहा फिल्‍मों के शौकीन हैं और आपने इन फिल्‍मों को नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखिए और डरिये।

महल: बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानकारी रखने वाले कई लोगों का दावा है कि 1949 में आई फिल्म महल बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म थी। मधुबाला और अशोक कुमार स्टारर इस फिल्म ने लोगों ने बेहद पसंद किया था।

बीस साल बाद: सर ऑर्थर कानन डायल की कहानी द हाउंड ऑफ बास्करविला से काफी हद इंस्पायर फिल्म बीस साल बाद 1962 में रिलीज हुई थी। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म साबित हुई थी।

रात: रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में 1992 की फिल्म रात सुपर नेचुरल थ्रिलर थी जो अब एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। फिल्म में हिरोइन पर एक बुरी आत्मा कब्जा कर लेती है।

‘मुंह बोले बेटे’ शाहरुख पहुंचे बीमार दिलीप कुमार के घर, ये इमोशनल तस्वीरें छू लेंगी आपका दिल

राज: 2002 में आई फिल्म राज हॉलीवुड फिल्म What Lies Beneath से इंस्पायर्ड थी। इसमें बिपाशा बसु और डीनो मोरया ने मुख्य भूमिकायें निभाई थीं।

भूत: राम गोपाल वर्मा ने 2003 में एक और भूतही फिल्म का निर्देशन किया भूत के नाम से। फिल्म में कई डराने वाले दृश्य थे जो सिहरन पैदा कर देते थे। फिल्म में नाना पाटेकर, अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर और रेखा जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया था।

 

डरना मरना है: एक सेब से भी कैसे डर पैदा किया जाये ये हुनर सिर्फ राम गोपाल वर्मा में ही है। 2003 में आई फिल्म डरना मना है उन्होंने एक और प्रयोग किया था छह शॉर्ट स्टोरीज को मिला कर फिल्म तैयार की। इसमें सैफ अली खान, बोमन ईरानी और रघुबीर यादव जैसे कलाकारों ने काम किया है।

बॉलीवुड के 10 सितारे जिन्होंने अपने दोस्त को बनाया जीवनसाथी

1920: इस फिल्म को देखने वालों को का दावा था कि इस फिल्म को देख कर अगर आपकी रीढ़ में डर से ठंडी लहर ना दौड़ जाये तो वे मान जायेंगे। फिल्म के कलाकारों के एक्सप्रेशन इस में कई गुना फील पैदा कर रहे थे।

 

 

 

 

फूंक: 2008 में आई इस फिल्म के बारे में खुद फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने धोषणा की थी कि वे अगर कोई बिना डरे अकेले इस फिल्म को थियेटर में देख लेगा तो वे उसे 5 लाख रुपये का ईनाम देंगे।

 

 

 

13बी: 2009 में रिलीज हुई फिल्म 13 B ने कई टीवी सोप लवर्स को डरा दिया था क्योंकि एक टीवी शो के जरिए ही कहानी में डरावने ट्विस्ट आ रहे थे।

 

 

बोल्ड लुक वाली सारा हो या सुहाना, जानें इन 10 स्टार डॉटर्स में कौन है किसकी 'दीदी'

एक थी डायन: इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी और कल्की कोचलिन स्टारर 2013 की फिल्म एक थी डायन सुपर नैचुरल थ्रिलर और हॉरर फिल्म का कांबिनेशन थी। ये फिल्म एक फेमस डिटेक्टिव पॉकेट बुक राइटर की कहानी पर बेस्ड थी।

 
ये 15 भी हैं अच्छे विकल्प: वैसे इसके अलावा 1964में आई कोहरा, 2010 में आई शापित, 2011 में आई रागिनी एमएमएस, 2012 में राज 3, इसी साल रिलीज हुई फिल्म भूत रिर्टंस, 2013 में आई हॉरर स्टोरी, 3G और आत्मा, 2014 रिलीज पिज्जा रागिनी एमएमएस 2, 3 A.M, 6-5=2, मुबई 125 किमी और मछली जल की रानी है के साथ ही 2015 में आई अलोन भी दर्शकों को डराने में कामयाब रही हैं। 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Molly Seth