हिंदी फिल्‍मों में कमाल करने वाले तमाम बॉलीवुड एक्‍टर्स और एक्‍ट्रेसेस को देखकर लोग कहते हैं कि वो शायद फिल्‍मी दुनिया के लिए ही बने हैं लेकिन जब आप उन स्‍टार्स की एजूकेशन डिग्री देखेंगे तो कहना पड़ेगा कि वो फिल्‍मी दुनिया में न आकर कुछ और करते तो और भी कमाल करते। मिलिए ऐसे ही दस सबसे पढ़ाकू और हाईली एजूकेटेड एक्‍टर्स से।

परिणीति चोपड़ा: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस परिणीत ने यूके की फेमस मैनेस्टर यूनीवर्सिटी से बिजनेस, फाइनेंस और इकॉनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री हासिल की है। उसके बाद अचानक उनकी जिंदगी ने पलटी मारी और वो फिल्मी दुनिया में आ गईं।

 

अमीषा पटेल: अमीषा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अमेरिका के मैसाचुसेट्स की टफ्ट्स यूनीवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल और डिग्री हासिल की थी। इसके बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और बोस्टन यूनीवर्सिटी ने जियो जेनेटिक इंजीनियरिंग में डिग्री ली। उनकी पढाई देखकर कहना ही पड़ेगा कि अमीषा की असली जगह बॉलीवुड नहीं है।

 

अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन फेमस हिंदी कवि हरिवंशराय बच्चन के बेटे थे, तो भला पढ़ाई में पीछे कैसे रहते। अमिताभ ने दिल्ली यूनीवर्सिटी से साइंस और आर्ट में डबल ग्रैजुएशन किया। अमिताभ  बच्चन को ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनीवर्सिटी से ऑनरेरी डॉक्टरेट की डिग्री मिल चुकी है।

 

आयुष्मान खुराना: इंग्लिश में ग्रैजुऐशन करने वाले आयुष्मान ने पंजाब यूनीवर्सिटी से मॉस कॅम्यूनिकेशन में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।

 

केके मेनन: खतरनाक विलेन के रोल में कमाल करने वाले केके मेनन ने मुंबई यूनीवर्सिटी से फीजिक्स में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद पुणे से मार्केटिंग में MBA भी किया था, जिसकी बॉलीवुड में शायद कोई अहमियत नहीं है।

जॉनी डेप्प: दुनिया का सबसे महंगा एक्टर, हर महीने अपनी लाइफस्टाइल पर खर्च करता है 12 करोड़ रुपये

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra