आज के दौर में कब कौन किसका फैन बन जाए और किस हद तक क्रेजी हो जाए कहा नहीं जा सकता है। फैन होने के बाद लोग खुद की भी परवाह करना भूल जाते हैं। हो सकता आपको इस बात पर यकीन न हो लेकिन क्रिकेट जगत में इसके कई बड़े उदाहरण मौजूद हैं। पूरी दुनिया में आज ऐसे-ऐसे क्रिकेट के दीवाने जिनका लोहा क्रिकेटर भी मानते हैं। आइए मिलते हैं क्रिकेट के दस सबसे बड़े फैन से...

सुधीर कुमार गौतम
सुधीर कुमार गौतम क्रिकेट की दुनिया एक ऐसा नाम है जो हर किसी की जुबान पर है। 1981 में बिहार मुजफ्फरपुर में जन्में सुधीर सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं। साल 2003 से यह भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। इनका क्रेज इसी से पता चलता है कि यह 2006 में लाहौर और 2007 में बांग्लादेश तक साइकिल से मैच देखने गए। जब भी कहीं इंडिया का मैच होता है ये एक दिन पहले रात में अपने शरीर पर तिरंगे के कलर के बॉडी पेंट करते हैं। जब उनके इस क्रेज के बारे में सचिन को पता चला तो साल 2011 का विश्वकप जीतने के बाद उन्होंने खुद उसे स्टेडियम से ड्रेसिंग रूम बुलवाया। सचिन के रिटायर होने के बाद भी आज सुधीर टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं।

कार्ल ट्यूसर
ऑस्ट्रेलिया के क्रेजी कार्ल ट्यूसर का नाम भी इसमें शामिल है। यह भी कार्टून वाले लिबास में मैच में दिखाई देते है। शायद लैरी से प्रभावित होकर कंगारू की कास्ट्यूम में सजे कार्ल ट्यूसर ऑस्ट्रेलिया के सुपर फैन बन कर उभरे हैं। आज वह एक सेलेब्रेटी से बन चुके हैं। वे काफी तेज आवाज में चिल्ला कर अपनी टीम को इंस्पायर करने की ताकत रखते हैं।

राम बाबू
भारत के सुधीर कुमार गौतम की तरह ही मोहाली के राम बाबू भी क्रिकेट के क्रेजी फैन हैं। सुधीर को मिलने वाले प्यार और सम्मान ने मोहाली के राम बाबू को क्रिकेट के लिए अपना प्यार दुनिया के सामने लाने के लिए प्रोत्साहित किया। महेंद्र सिंह धोनी का ये दीवाना भारत के हर मैच के दौरान जिसमें धोनी खेल रहे होते हैं अपने सीने पर उनका नाम लिख कर मौजूद रहने की कोशिश करता है। वैसे ये आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का फैन है। जिससे अब इनका एक अनोखा रूप आईपीएल सीजन 10 में भी देखने को मिलेगा।

पर्सी अभयशेखर
श्रीलंका के अभयशेखर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। यह जब श्रीलंकाई टीम को सर्पोट करने के लिए मैदान पर आते हैं तो कहीं से भी एक फैन नहीं लगते। उनका लुक देख देख कर ऐसा ही लगता है कि वे श्रीलंकाई टीम के सदस्यों में से एक हैं। 76 साल के हो चुके पर्सी पिछले पचास से ज्यादा सालों से से बाउंड्री पर खड़े होकर अपनी टीम को चियर करने हर जगह श्रीलंकन टीम के साथ देखे जा सकते हैं। हाथों में अपने देश का झंडा थामे पर्सी को उनकी फनी राइम्स के लिए भी जाना जाता है।


बार्मी-आर्मी
बार्मी-आर्मी आज इंग्लैंड का एक फेमस क्रिकेट फैन्स का ग्रुप है। क्रिकेट फैन्स का यह ग्रुप खुद को इंग्लैंड टीम का अघोषित 12वें खिलाड़ियों को देखता है। इसने आज अपनी एक वेबसाइट भी बना रखी है। जिसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुड़ते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि आज दुनिया में इंग्लैंड टीम जहां भी जाती है, उसका उत्साह बढ़ाने के लिए बार्मी-आर्मी भी वहां होती है। स्टेडियम के अलावा यह फैन्स क्लब मैच से पहले और बाद में भव्य पार्टियां भी आयोजित करती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra