क्रिकेट का खेल आज दूसरे खेलों की अपेक्षा ज्‍यादा लोकप्रि‍य माना जाता है। टी ट्वेंटी फार्मेट आने के बाद यह खेल ज्‍यादा मशहूर होने के साथ ही कमाई में भी ह‍िट हो चुका है। आज आईपीएल बीसीसीआई और व‍िज्ञापन में पैसे की बार‍िश जैसी होती है। ज‍िससे क्रिकेटर की जेब सबसे ज्‍यादा गरम होती है। उदारहण में दुन‍या इन ख‍िलाड़‍ियों को ही ले ल‍ीजि‍ए जो बीते साल एक म‍िनट में सबसे ज्‍यादा कमाई क‍रने वाले टॉप 10 क्रिकेटर की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हुए...


विराट कोहली: इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम सबसे पहले शामिल है। कोहली की एक मिनट की कमाई 5811.21 रुपये है। क्रिस गेल: वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं। वेस्टइंडीज का यह तूफानी खिलाड़ी एक मिनट में 950.34 रुपये आराम से कमाता है। वीरेंद्र सहवाग: वीरेंद्र सहवाग की एक मिनट की कमाई करीब 734.71 रुपये हैं। मैदान पर न होते हुए भी यह अच्छी कमाई करते हैं। एबी डिविलियर्स: दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स आईपीएल और ऐड जगत से खूब कमाते हैं। इनकी एक मिनट की करीब 696.71 रुपये कमाई है। युवराज सिंह:
मैच और ऐड से भारत के युवराज सिंह भी अच्छी कमाई करते हैं। युवराज सिंह की एक मिनट की कमाई 481.19 रुपये है।

ICC champions trophy: साउथ अफ्रीका संग सफेद गेंद से खेलने से पहले कोहली ने खेली लाल गेंद, जानें क्योंCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra