अक्‍सर लोग कहते हैं कि जिस फील्‍ड में डिग्री हासिल हो पढाई हो उसी में करियर बनाना चाहिए। जिससे सफलता मिल सके लेकिन शायद बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रुति हासन के मामले में ऐसा नहीं है। श्रुति ने डिग्री तो दूसरे विषय में ली लेकिन करियर एक्‍टिंग में बना रही हैं। सबसे खास बात तो यह है कि 28 जनवरी 1986 में जन्‍मीं श्रुति को एक्‍टिंग में सफलता भी मिल रही है। ऐसे में आइए आज इस खास दिन पर जानें एक्‍ट्रेस श्रुति की लाइफ के बारे में...


चेन्नई में जन्मीं: श्रुति का जन्म 28 जनवरी 1986 में चेन्नई में हुआ था। श्रुति उन अभिनेत्रियों में से हैं जो गायिका भी हैं। खास पहचान बनाई: एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका ठाकुर की बड़ी बेटी श्रुति आज बॉलीवुड में खास पहचान बना चुकी हैं। अपनी आवाज दी: सबसे पहले पापा की फिल्म तेवर मगन में और उसके बाद फिल्म चाची 420 में भी उन्होंने अपनी आवाज दी। बेहतर डांसर भी: आठ भाषाएं बोलने वाली श्रुति एक बेहतर डांसर भी हैं। इन्होंने 14 साल की उम्र में स्िक्रप्ट लिखना भी शुरू कर दिया था। फिल्म में कैमियो रोल: म्यूजिक के साथ ही वह अचानक से अभिनय की दुनिया में आ गई। पहली बार पापा की एक फिल्म में कैमियो रोल किया। इमरान के साथ:
इसके बाद बॉलीवुड में फिल्म लक से डेब्यू किया। उन्होंने बॉलीवुड में दूसरी फिल्म वेलकम बैक में काम किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra