बॉर्डर रोड्स ऑग्रेनाइजेशन BRO ने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में एक वाहन चलाने योग्‍य मार्ग बनाया है। 19300 फुट की ऊंचाई पर बनी ये मोटरेबल रोड विश्‍व की सबसे ऊंची सड़क मानी जा रही है। उमलिंगला टॉप से होकर गुजरने वाली ये सड़क हिमांक परियोजना के तहत निर्मित की गई है। चलिए इसी क्रम में जानते हैं दुनिया के दस सबसे ऊंचे मोटरेबल रोडस यानि जिन पर गाड़ियां जा सकती हैं के बारे में। खास बात ये है कि इनमें से ज्‍यादातर भारत में ही हैं।

उटुरुंकु रोड, बोलीविया
पोटोसी, बोलिविया में स्थित उटुरुंकु रोड 18 9 53 फीट की चौंका देने वाली ऊंचाई पर स्थित है और इसे भी विश्व के सबसे ऊंचे मोटरेबल मार्ग के रूप में जाना जाता है।


खरदुंगला रोड
लेह की खरदुंगला टॉप रोड दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है जो अब तीसरे नंबर पर आ गई है। यहां ड्राइविंग काफी चुनौती पूर्ण है क्योंकि बर्फीले मौसम में इस पर ब्रेक मारना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि बर्फ की वजह से गाड़ी के फिसलकर खाई में गिरने का खतरा रहता है। ये संड़क 18,380 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।


शिप्की ला पास
शिप्की ला पास हिमाचल में तिब्बत और भारत के बीच की सीमा पर स्थित है। आम नागरिकों को सीधे शिपकी ला तक जाने की अनुमति नहीं है केवल सेना की अनुमति से ही वहां जाया जा सकता है। यहां यात्रा करना सेना के लिए भी बेहद मुश्किल हो जाता है।


अंतरिक्ष में सुनाई देती हैं ऐसी भयानक आवाजें, NASA द्वारा जारी इन ऑडियो क्लिप्स को सुन याद आएंगी हॉरर फिल्में!
माना पास या डुंगरी ला
माना पास या डुंगरी ला भी उत्तराखंड में तिब्बत और भारत के बीच की सीमा पर स्थित है। हालांकि भारत के मूल नागरिकों को सेना से पूर्व परमिट लेकर वहां जाने की अनुमति मिल सकती है। इसके बावजूद काफी अर्से तक भारत की सर्वोच्च मोटरबाइक सड़क और दुनिया में दूसरी सबसे ऊंची मोटरबाइक सड़क रही इस 18,192 फीट की ऊंचाई पर बनी रोड पर जाना आसान नहीं है।

मार्सिमेक ला या मार्सिमिक ला
मार्सिमेक ला या मार्सिमिक ला भारत में लद्दाख में स्थित है, जो  5,582 मीटर की ऊंचाई पर बनी है।

सेमो ला
सेमो ला तिब्बत के मध्य भाग में स्थित है और 5,565 मीटर या 18,258 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।


जब पाकिस्तान को दो फाड़ करने वाली बहादुर पीएम अपने ही गार्ड से हार गईं जिंदगी
फोटि ला पास
दुनिया के शीर्ष पांच सबसे अधिक वाहन योग्य सड़कों में नवीनतम एंट्री है फोटि ला पास 18,124 फीट की ऊंचाई पर है।

डोंगा ला या डोंकिया दर्रा
छठे नंबर पर डोंगा ला या डोंकिया दर्रा है जो तिब्बत के साथ भारत में सिक्किम को जोड़ने वाले मार्ग पर 17,99 9 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

कक्सांग ला
सूची में अगला नाम कक्सांग ला पास का है जो एक कम जाना पहचाना मार्ग है जो 17,841 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख के चंगथांग क्षेत्र में स्थित है।


टोक्यो मोटर शो: गाड़ी जो स्पीड में शेप बदल ले!
सूज ला
सूज ला तिब्बत में 17,815 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, यह ल्हासा के उत्तर-पश्चिम में 110 किलोमीटर दूर है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth