जब से कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड स्‍टार्स से ज्‍यादा इनकम टैक्‍स भरा है तब से पूरा इंडिया एक्‍टर्स और सेलेब्रिटीज की कमाई और सैलरी के बारे में ही सोच रहा है। बॉलीवुड एक्‍टर्स और एक्‍ट्रेसेस की कमाई तो शायद अब तक आप जान ही गए होंगे चलिए अब जरा जानें भोजपुरी सिनेमा के स्‍टार एक्‍टर्स की कमाई जो तमाम बॉलीवुड और टीवी एक्‍टर्स से तो काफी कम है लेकिन एक साल में तमाम फिल्‍में करने वाले इन स्‍टार्स की कुल कमाई बेहद शानदार है।

मनोज तिवारी
हिंदी फिल्मों को देखने वाले लाखों करोंडों दर्शकों में से भारी संख्या में लोग भोजुपरी सिनेमा और उनके एक्टर्स के भी दीवाने हैं। भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई वाले स्टार्स में पहले नंबर पर हैं एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी। मृदुल निक नेम वाले मनोज तिवारी अपनी एक फिल्म के लिए 50 लाख रुपए तक फीस लेते हैं। भले ही मनोज आजकल एक्टिंग छोड़कर दिल्ली में सांसद हो गए हैं, लेकिन प्रति फिल्म कमाई के मामले में वो आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले नंबर पर हैं।

दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्टार निरहुआ के जलवे भी कम नहीं हैं। दिनेश लाल अपनी एक फिल्म के लिए 18 से 20 लाख रुपए लेते हैं।

केसरी लाल यादव
भोजपुरी मूवी ‘प्यार झुकता नहीं’ फेम एक्टर केसरी लाल यादव सिंगिंग और टीवी एंकरिंग में भी काफी फेमस हैं। उन्हें अपनी हर एक फिल्म के लिए कम से कम 12 लाख रुपए मिलते हैं।

विनय आनंद
मुंबई में पैदा हुए विनय आनंद बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कई कम बजट वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें सफलता भोजपुरी में ही मिली है। एक फिल्म से उनकी कमाई लगभग 9 लाख रुपए होती है।

सुदीप पांडे
भोजपुरी मूवीज के साथ साथ दूरदर्शन और महुआ चैनल के कई कार्यक्रमों में एक्टिंग कर चुके सुदीप अपनी एक मूवी के लिए करीब 8 लाख रुपए वसूलते हैं। वैसे आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेसेस फीस के मामले में एक्टर्स को जोरदार टक्कर देती हैं।

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra