कंप्‍यूटर लैपटॉप और मोबाइल आजकल हर किसी के लिए जिंदगी के सबसे बड़ी जरुरत बन चुका है। यूं तो विंडोज कंप्‍यूटर पर काम करने के लिए कीबोर्ड और माउस दोनों का यूज किया जाता है लेकिन सच तो यह है कि अगर आप कीबोर्ड के कई जरूरी शॉर्टकट्स जानते हैं तो आप किसी भी दूसरे व्‍यक्ति से ज्‍यादा स्‍पीड से कंप्‍यूटर पर काम कर सकते हैं। इन कीबोर्ड्स में से कई शॉर्टकट्स इंटरनेट यूजर्स के लिए भी बहुत काम के होते हैं। आइए जानें ये काम के कीबोर्ड शॉर्टकट्स।

Win+D: Windows कंप्यूटर पर खुली हुई सभी सॉफ्टवेयर विंडो को मिनीमाइज करने के लिए आप यह शॉर्टकट इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि कि कीबोर्ड पर विंडोज बटन के साथ D बटन प्रेस करते ही सिस्टम पर खुली हुई सारी विंडोज अपने आप ही मिनीमाइज हो जाएंगी।

 

Win+L: अपने विंडोज कंप्यूटर पर काम करते करते अगर आप उसे लॉक करना चाहें तो विंडोज बटन के साथ L बटन प्रेस करिए। आपका सिस्टम लॉक हो जाएगा और फिर उसे बिना पासवर्ड उसे खोलना मुश्किल होगा।


टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार


CTRL +PgUp/ PgDn:
ब्राउजर पर काम करने वक्त एक टैब से दूसरे में जाने के लिए आप कंट्रोल बटन के साथ पेजअप या पेजडाउन पर क्लिक कर सकते हैं। इससे बहुत तेजी से आप आगे या पीछे किसी भी टैब पर जाए पाएंगे।

 

Alt+F4: सिस्टम पर खुली हुई किसी भी सॉफ्वेयर विंडो या पेज को बंद करने के लिए आप Alt+F4 का इस्तेमाल कर सकते हैं। माउस की बजाय इस कीबोर्ड शॉर्टकट से आप ज्यादा तेजी से खुली हुई विंडोज को बंद कर पाएंगे। सभी विंडो बंद होने के बाद भी अगर आप इन बटनों को प्रेस करें तो आपका सिस्टम भी शट डाउन हो जाएगा।

 

F2: आपके विंडोज सिस्टम पर किसी भी फाइल को रीनेम करना चाहते हैं तो उस फाइल को सलेक्ट करके बस F2 फंक्शन की को प्रेस करें। फाइल का नेम हाईलाइट हो जाएगा और आप उसे एडिट कर पाएंगे।


बच्चे की गलती से 47 साल के लिए लॉक हो गया iPhone, आपके साथ भी हो सकता है ऐसा!


F5:
विंडोज सिस्टम काम करते करते यूं ही अचानक ही हैंग हो जाना आम बात है। ऐसे में F5 बटन प्रेस करके आप अपने सिस्टम को स्पीड में रिफ्रेश कर सकते हैं।

 

F11: ब्राउजर पर सर्फिेंग के दौरान अगर आपको कोई विंडो को फुल स्क्रीन देखना हो तो तुंरत F11 प्रेस कीजिए और आपकी ब्राउजर विंडो फुल स्क्रीन हो जाएगी। इसी Key को दोबारा प्रेस करने से ब्राउजर विंडो फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएगी।

Posted By: Chandramohan Mishra