कॉमेडियन यानी कि हास्‍य अभिनेता राजपाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सबसे खास बात तो यह है कि मूड कितना भी खराब क्‍यों न हो उनकी फिल्‍में देखने के बाद हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है। उत्तर प्रदेश में 16 मार्च 1971 को जन्‍में अभिनेता राजपाल यादव ने अब तक कई बड़ी फिल्‍में की हैं। ऐसे में आइए इस खास दिन पर मूड खराब है तो राजपाल यादव की यह 10 फिल्‍में देख लेना ठीक हो जाएगा...

जंगल:
वर्ष 2000 में आई राम गोपाल की फिल्म 'जंगल' का सिप्पा तो आपको याद ही होगा। यह मजेदार रोल राजपाल यादव ने ही किया था।

फिर हेरा फेरी:
2006 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें राजपाल ने खूब हंसाया था। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

चुप चुपके:
2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजपाल यादव एक नौकर की भूमिका में दिखे थे। फिल्म में उनकी हरकतें देखकर शायद ही कोई बिना हंसे रह पाए।  

चल चला चल:
वर्ष 2007 में रिलीज हुई  इस फिल्म में राजपाल यादव एक बस ड्राइवर के किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म भी कॉमेडी से भरपूर थी।


खट्टा मीठा:

2010 में आई इस फिल्म में भी राजपाल ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इस फिल्म में राजपाल यादव ने रंगीला का किरदार निभाया था। गाना जो पत्नी के लिए गाते हैं हनी सिंह, जानिए ऐसी ही इंट्रेस्टिंग बातें

मैं मेरी पत्नी और वो:
मैं मेरी पत्नी और वो में राजपाल यादव मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इनकी यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।
आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर तक 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनका कद छोटा नाम बड़ा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra